KL Rahul Ind vs Ban: केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में तूफानी फिफ्टी जड़ी। वह पहले तीन मैच में फेल रहे थे। लेकिन बल्ले से कमाल करने के बाद उन्होंने दमदार फील्डिंग भी की। उन्होंने डायरेक्ट थ्रो मारकर खतरनाक लिटन दास को पवेलियन भेजा। आपको बता दें बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी छाये केएल राहुल, खतरनाक लिटन दास को सटीक थ्रो से भेजा पवेलियन
एडिलेड: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए हैं। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जवाब में बांग्लादेश ने विस्फोटक शुरुआत की। लिटन दास ने सिर्फ 21 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर मैच को भारत से दूर करना शुरू कर दिया।
Read Also: Latest News! T20 World Cup: विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, अपने नाम किया ये ‘महारिकॉर्ड’, Check here
केएल राहुल का दमदार थ्रो
बारिश की वजह से खेल काफी समय रूका रहा। इसके बाद जब मुकाबला शुरू हुआ तो बांग्लादेश के सामने 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य था। क्रीज पर लिटन दास टिके थे। लेकिन खेल शुरू होने के बाद दूसरी ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो ने डीप में खेला। बल्लेबाजों को लगा की वह लगातार दो रन भाग लेंगे लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने दमदार थ्रो मारा। उनकी गेंद सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेट पर लगी। लिटन दास क्रीज से दूर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
27 गेंदों पर 60 रन जड़े
लिटन दास भले ही केएल राहुल के थ्रो पर आउट हो गए लेकिन उन्हें बल्ले से अपना काम कर लिया। इस मुकाबले मे सौम्य सरकार को बांग्लादेश ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किया। इसकी वजह से तीसरे नंबर पर खेलने वाले लिटन दास को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने 27 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
27 गेंदों पर 60 रन जड़े
लिटन दास भले ही केएल राहुल के थ्रो पर आउट हो गए लेकिन उन्हें बल्ले से अपना काम कर लिया। इस मुकाबले मे सौम्य सरकार को बांग्लादेश ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किया। इसकी वजह से तीसरे नंबर पर खेलने वाले लिटन दास को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने 27 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
It's Kl Rahul's day today pic.twitter.com/xD8Fm2JwaQ
— GOATLI (@82not0ut) November 2, 2022
बारिश ने रोका खेल
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन था। इसके बाद बारिश आ गई। इस समय तक बांग्लादेश टीम डकवर्थ लुइस के नियम के अनुसार 17 रन आगे थी। जब खेल रुका को बांग्लादेश को अगली 54 गेंदों पर जीत के लिए 85 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन लिटन दास के आउट होने से उनकी पारी पटरी से उतरती दिख रही है।