Pakistan vs England Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कोई भी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते इतिहास खुद को दोहरा देगा. T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंग्लैंड जाएगी या पाकिस्तान, ये खिलाड़ी मैच में करेंगे तय! आइये जानते है कौन है वो खिलाड़ी
Pakistan vs England T20 World Cup 2022 Final: ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में उलटफेर के बाद टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. विडंबना यह है कि 1992 वनडे विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भी यही दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. दोनों टीमें अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश में हैं. अगर मैच में बारिश होती है और रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो पाता है, तो दोनों ही देशों को विजेता घोषित किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-
-
Big News! IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह बदलेगी टीम इंडिया, Playing 11 में शामिल होंगे ये खतरनाक खिलाड़ी
-
Golden opertunity! iPhone 13 Mini पर पूरे 30,410 का धमाकेदार डिस्काउंट! Flipkart दे रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कैसे उठाये इस ऑफर का लाभ
-
Big News! T20 WC: भारत की शर्मनाक हार को सचिन ने कहा…. , युवराज बोले
-
Good News! 84 दिनों तक Free Unlimited कॉलिंग, साथ में रोज 2 GB हाई स्पीड इंटरनेट का मजा दे रहा है, Airtel का ये सस्ता प्लान
30 साल पहले लिया था भाग
इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) ने 30 साल पहले 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में भाग लिया था. दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. जहां कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने भारत पर 10 विकेट से जीत सुनिश्चित करने के लिए शानदार मास्टर क्लास का प्रदर्शन किया.
किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
2009 का चैंपियन पाकिस्तान, भारत और जिम्बाब्वे से हार के बाद जल्दी बाहर होने के कगार पर था. इसके बाद टूर्नामेंट में एक जीत की कहानी पर चल पड़ी. नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट से बाहर करने के साथ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक बेहतरीन मौका दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद लगातार तीन जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को पटखनी दी.
अफरीदी ने गेंदबाजी को दी नई धार
टूर्नामेंट में उनकी वापसी का तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के नेतृत्व में मजबूत नई गेंद की गेंदबाजी से हुई, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस राउफ ने उनका अच्छा साथ दिया. उनके स्पिनर लेग स्पिनर शादाब खान और स्पिनर मोहम्मद नवाज ने बीच के ओवरों में रन रेट को रोकने में बेहद फायदेमंद रहे हैं.
ओपनर्स ने दिखाया दम
बल्ले के साथ बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) 105 रन की साझेदारी करके और अपने-अपने अर्धशतक तक पहुंचकर फॉर्म में वापस आ गए हैं. युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस ने मध्य क्रम में अपनी निडर हिटिंग के साथ प्रभावित किया, जबकि शादाब के अलावा शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने बल्ले से गेंद को अच्छी तरह से हिट किया है.
इतिहास दोहराने का मौका
पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब श्रीलंका को हराकर जीता था. वहीं, इंग्लैंड ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. दोनों ही टीमें एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं. वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. विंडीज ने साल 2012 और साल 2016 में ये कारनामा किया था. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कोई भी ट्रॉफी जीते, इतिहास दोहराया जाएगा.
इंग्लैंड के पास है शानदार कप्तान
इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जोस बटलर के पास कप्तान के रूप में पदभार संभालना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को सामने से शानदार नेतृत्व दिया. भारत के खिलाफ एलेक्स हेल्स के साथ उनकी अटूट 170 रन की साझेदारी शानदार थी. वे यह भी उम्मीद कर रहे होंगे कि बेन स्टोक्स, फिल साल्ट, मोईन अली, हैरी ब्रुक, और लियाम लिविंगस्टोन बड़े मैच के दिन विस्फोटक पारी खेलेंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और शान मसूद.