Home News Latest News! Rohit Sharma T20 Captaincy: 3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की...

Latest News! Rohit Sharma T20 Captaincy: 3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम में खा जायेंगे, जानिए कोन है धाकड़ खिलाड़ी

0
India T20I Captaincy: अब रोहित शर्मा नहीं ये धाकड़ करेगा टी20 की कप्तानी, श्रीलंका के खिलाफ संभालेंगे कमान

Rohit Sharma T20 Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. रोहित आगामी टी20 विश्व कप तक 37 साल के हो जाएंगे. ऐसे में खुद को फिट रखना और फॉर्म को बरकरार रखना उनके लिए मुश्किल चुनौती होगी. अगला टी20 विश्व कप 2024 में होना है. रोहित की जगह ये तीन खिलाड़ी टी20 टीम का नया कप्तान बनने को तैयार हैं. आपको बता दें भारतीय टीम में 3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम में खा जायेंगे, वो ये होंगे धाकड़ खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 15 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी. लेकिन वहां उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उसका टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. रोहित शर्मा आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में पहली बार टीम की अगुआई कर रहे थे. भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज ने वैसे तो आईपीएल (IPL) में कई बार अपनी टीम को सफलता दिलाई है लेकिन टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप में वह असफल रहे.

35 वर्षीय रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में खामोश रहा

35 वर्षीय रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में खामोश रहा. अगला टी20 विश्व कप 2024 में है. ऐसे में रोहित के लिए अगले दो साल अपनी फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखना मुश्किल चुनौती होगी. रोहित की टी20 टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है. यदि रोहित को टी20 टीम की कप्तानी से हटाया जाता है तो, उनकी जगह ये 3 खिलाड़ी लेने को तैयार हैं.

हार्दिक पंड्या कप्तानी की रेस में पहले नंबर पर

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर इसे कई बार साबित भी किया है. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो पंड्या ने 79 मैचों में 1117 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.39 रहा है. हार्दिक ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 62 विकेट भी चटकाए हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल के 15वें एडिशन में चैंपियन बनाया था.

29 वर्षीय हार्दिक पंड्या की अगुआई गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने डेब्यू सीजन मं खिताब जीतकर इतिहास कायम किया. उन्होंने अपनी कप्तानी कौशल से प्रभावित किया. हार्दिक मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में अगले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक को कप्तानी सौंपी जा सकती है.

गेम चेंजर हैं ऋषभ पंत

T20 World Cup: नीदरलैंड्स के खिलाफ इस खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका, जानिए कौन है खिलाड़ी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट में कई बार साबित किया है. खासतौर पर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में. हालांकि टी20 क्रिकेट में वह अपनी प्रतिभा के साथ अभी तक न्याय नहीं कर पाए हैं. 25 वर्षीय ऋषभ पंत भविष्य में टी20 क्रिकेट में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पंत ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 127 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत की लीडरशिप क्वालिटी की बात करें तो, वह आईपीएल में पिछले दो साल से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 में 14 में से 10 मैच जीतकर लीग में टॉप पर रही थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इसी साल जुलाई 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. पंत भविष्य में भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाए जा सकते हैं.

केएल राहुल कई बार रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर चुके हैं

केएल राहुल (KL Rahul) में कप्तान बनने की क्षमता है. 30 वर्षीय राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 139.13 की स्ट्राइक रेट से कुल 2265 रन बनाए हैं. आईपीएल में राहुल का बल्ला जमकर बोलता है. वह 109 मैचों में 136 से ज्यादा की औसत से कुल 3889 रन बना चुके हैं. वह लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के उप कप्तान हैं.

रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई बार टीम की अगुआई भी की है. रोहित के बाद केएल राहुल टी20 टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं. केएल राहुल आईपीएल 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स की अगुआई कर चुके हैं. वह वर्तमान में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में सुपर जॉयंट्स ने पिछले सीजन में प्लेऑफ का सफर तय किया था.

Exit mobile version