Monday, November 11, 2024
HomeNewsLatest News! SA Vs AUS: हारा साउथ अफ्रीका तो भारत की...

Latest News! SA Vs AUS: हारा साउथ अफ्रीका तो भारत की हुई बल्ले-बल्ले, अब इन दो टीमों के बीच ICC WTC का फाइनल होना तय

SA Vs AUS South Africa lost: हारा साउथ अफ्रीका(South Africa) तो भारत की हुई बल्ले-बल्ले, अब इन दो टीमों के बीच ICC WTC का फाइनल होना तय आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया(Australia) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया(South Africa and Australia) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में कंगारुओं की टीम ने शानदार जीत को दर्ज किया है। हर चीज जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त को आगे किया है।

जहां जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है. तो वहीं साउथ अफ्रीका की इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति भी और मजबूत हो गई है, चलिए कैसे समझाते हैं आपको पूरा गणित।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर || Australia’s team at number one

साउथ अफ्रीका पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(world test championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत कर लिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 78.57 अंक मौजूद हैं। यानी की इस टीम का फाइनल खेलना लगभग तय है।

दूसरे पायदान पर काबिज है टीम इंडिया || Team India occupies the second position

वहीं दूसरी तरफ अगर भारतीय टीम(team India) की बात करें तो 58 .93 विनिंग परसेंट के साथ टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बनी हुई है। जबकि 53.33% अंक के साथ श्रीलंका तीसरे नंबर पर है, लेकिन इस हार का सबसे ज्यादा नुकसान साउथ अफ्रीका टीम का हुआ है अफ़्रीका और 50 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

इन टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला || The match will be played between these teams

साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया(Australia) एक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका(South Africa) के बीच मुकाबला होगा टीम इंडिया को अभी आने वाले वक्त में चार और टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया(Australia) को 5 और साउथ अफ्रीका को 3 और श्रीलंका को 2 टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में अगर और भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0,4-0 से जीत जाती है, तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दस्तक दे देगा। Big News! मुंबई इंडियंस में इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री, IPL शुरू होने से पहले नीता अंबानी ने लगाया मास्टर माइंड

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments