T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मैच खेला जाना है। T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया मिशन मेलबर्न के लिए तैयार, देखिये वायरल वीडियो इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया, मैदान में उतरेगी
Read Also: Latest Update! टीम इंडिया का ये धाकड़ ऑलराउंडर अचानक हुआ चोटिल, टखना टूटने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में अब सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। 22 अक्टूबर को सुपर 12 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। लेकिन पहले मुकाबले से ज्यादा इंतजार इस बात किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब शुरू होगा और इसकी तैयारी कहां तक पहुंची है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा, जो इस विश्व कप का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। हालांकि मेलबर्न में बारिश की आशंका भी जताई जा रही है और मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है और इसका वीडियो भी बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है।
Read Also: Morning Tea Side Effects: Latest update! सुबह खाली पेट कभी न पिएं चाय, हो जाएंगे 5 बड़े नुकसान, जानकर हैरान हो जाओगे
21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे विश्व कप 2022 में क्वालीफायर मैच
विश्व कप 2022 में इस वक्त क्वालीफायर राउंड के मैच जारी हैं, ये मैच 21 अक्टूबर को खत्म हो जाएंगे और इसके साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि वो चार टीमें कौन सी हैं, जो सुपर 12 में बड़ी बड़ी टीमों से टक्कर लेती हुई दिखेंगी। इसके बाद असली मुकाबले शुरू होंगे और रोचक मैच होते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने अब से कुछ ही देर पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय खिलाड़ी अब मेलबर्न पहुंच गए हैं। आज ही शाम को भारतीय टीम अपना अभ्यास भी शुरू कर सकती है, लेकिन इसके लिए बारिश का बंद होना और मैदान सूखा होना जरूरी है। लेकिन अगर मौसम ने राहत नहीं दी तो प्रैक्टिस पर भी असर पड़ेगा। क्योकि इस महामुकाबले में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था वार्मअप मैच
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर दो अभ्यास मैच और एक वार्मअप मैच भी खेला है। हालांकि दूसरा मैच बारिश के कारण हो ही नहीं पाया था। भारत ने जो अपना वार्मअप मैच खेला था, उसमें 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया था। इसमें भारत के ज्यादातर खिलाड़ी खेले और उन्हें प्रैक्टिस का भी अच्छा मौका मिला। लेकिन दूसरा मैच जो न्यूजीलैंड से होना था, वो बारिश के कारण नहीं हो पाया। इसलिए अब 23 अक्टूबर को मैच से पहले जरूरी है कि भारतीय टीम को अभ्यास का मौका मिले और सारी तैयारी पूरी हो जाए। वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो उनकी टीम भी मेलबर्न पहुंच गई है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मैच देखने के लिए उन्हें मिले।