Home News Latest News! क्या हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह दूसरे T20 मैच में...

Latest News! क्या हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह दूसरे T20 मैच में खेल पाएंगे! यहाँ देखिये पूरी अपडेट

0
Latest News! क्या हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह दूसरे T20 मैच में खेल पाएंगे! यहाँ देखिये पूरी अपडेट

Hardik Pandya Arshdeep Singh: क्या हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह दूसरे T20 मैच में खेल पाएंगे! आपको बता दें समय भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में 2 रनों से जीत दर्ज की. मंगलवार (3 जनवरी) को हुए इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टेंशन बढ़ा दी है.

Hardik Pandya Arshdeep Singh: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में 2 रनों से जीत दर्ज की. मंगलवार (3 जनवरी) को हुए इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टेंशन बढ़ा दी है.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या पहले ही मैच में चोटिल हो गए. जबकि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप मुकाबले से पहले ही बीमारी के कारण प्लेइंग-11 से बाहर रहे थे. उनकी जगह शिवम मावी को डेब्यू का मौका मिला था. अब फैन्स जानना चाह रहे होंगे कि दोनों की स्थिति क्या है?

इसे भी पढ़े – India vs Sri Lanka 1st T20I Match: क्या आप जानते है हार्दिक पंंड्या ने अक्षर पटेल से ही क्यों डलवाया आखिरी ओवर? हार्दिक ने किया बड़ा खुलासा

अगले मैच में दोनों के खेलने की उम्मीद

बता दें कि पंड्या ने मैच के बाद खुद ही अपडेट देते हुए कहा है कि उनको क्रैम्प आया है. यह सिर्फ ठीक से नींद पूरी नहीं कर पाने और पानी की कमी से हुआ है. पंड्या ने यह भी संकेत दिए हैं कि वह अभी ठीक महसूस कर रहे हैं. यानी अगले मैच में खेलने की उम्मीद है.

जबकि अर्शदीप को लेकर बीसीसीआई ने कहा था कि उन्हें बुखार है और वह पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. यानी यहां भी उम्मीद कर सकते हैं कि अगले मैच में वह भी खेलते नजर आ सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (5 जनवरी) को पुणे में खेला जाएगा.

अपनी चोट को लेकर पंड्या ने दिया अपडेट

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने चोट को लेकर कहा, ‘यह सिर्फ ऐंठन (क्रैम्प) है. अब मुझे इसकी आदत हो गई है. मगर जब मैं मुस्कुरा रहा होता हूं, तो समझो सबकुछ ठीक है. मैं ठीक से सो नहीं पाया था. पानी भी सही मात्रा में नहीं पिया था.

इस तरह मैच में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1610309935560286208?s=20&t=ZpwI4py5DMBS0OhJrSW07A

बता दें कि पहले टी20 मैच के 11वें ओवर में हार्दिक को चोट लगी थी. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की चौथी बॉल पर भानुका राजपक्षा ने हवा में शॉट खेला था. फील्डिंग कर रहे हार्दिक ने यह कैच आसानी से ले लिया, लेकिन इसी दौरान उनके दाएं पैर में चोट लग गई. उन्हें क्रैम्प आ गया. इसके बाद हार्दिक को मैदान से बाहर ले जाया गया.

तब उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी संभाली. हालांकि बाद में पंड्या फिर मैदान पर आए और अपनी शानदार रणनीति से मैच जिताया. हार्दिक पंड्या के कैच लेने और चोटिल होने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि पंड्या किस तरह से चोटिल हुए हैं.

इसे भी पढ़े – Big News! IND vs SL 1st T20 Match: दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा आने से पहले मुझसे कही गई थी ये बा

Exit mobile version