Home News Latest Update! आज iPhone 13 Pro मिल रहा सबसे सस्ते में! Diwali...

Latest Update! आज iPhone 13 Pro मिल रहा सबसे सस्ते में! Diwali Sale में भी नहीं मिला इतना बड़ा डिस्काउंट, Check here full Details

0

Amazon Deal Of The Day में आईफोन 13 प्रो को लिस्ट किया गया है. ट्रेड इन के जरिए फोन को काफी कम में पाया जा सकता है. फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. आज iPhone 13 Pro मिल रहा सबसे सस्ते में! Diwali Sale में भी नहीं मिला इतना बड़ा डिस्काउंट आइये जानते है आप कैसे इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है

Read Also: Big News! Indian Currency: नोट पर कब और कैसे आए महात्मा गांधी? जानिए भारतीय करंसी का रोचक इतिहास

Diwali Sale हर जगह से खत्म हो चुकी है. सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिल रहे थे. Apple iPhone 13 सीरीज काफी चर्चा में रहा. सेल में iPhone 13 काफी कम कीमत में बिका. iPhone 13 Pro सीरीज का काफी पॉपुलर फोन है. दिवाली सेल में फोन खूब बिका. अब सेल खत्म होने के बाद भी iPhone 13 Pro को काफी कम कीमत में मिल रहा है. अमेजन डील ऑफ द डे (Amazon Deal Of The Day) में आईफोन 13 प्रो को लिस्ट किया गया है. ट्रेड इन के जरिए फोन को काफी कम में पाया जा सकता है.

iPhone 13 Pro Offers & Discounts

iPhone 13 Pro (128GB) की लॉन्चिंग प्राइज 1,19,900 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 1,09,900 रुपये में उपलब्ध है. फोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. उसके बाद भी कई ऑफर्स हैं जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.

Read Also: Big Latest News! T20 WC फाइनलिस्ट पर Ravi Shastri ने की बड़ी भविष्यवाणी, फिर भारत पाकिस्तान Final में होंगे आमने-सामने

iPhone 13 Pro Exchange Offer

iPhone 13 Pro पर 14,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 14,050 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 95,850 रुपये हो जाएगी.

Read Also: Latest Update! iPhone 13 खरीदने का अच्छा मौका, केवल इतने रूपये में खरीदें iphone13, Check here full Details immediately

iPhone 13 Pro के बारे में खास बातें

iPhone 13 Pro में 6.1-इंच का डिस्प्ले मिलता है. लाइटनिंग फास्ट परफॉर्मेंस के लिए A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. पीछे की तरफ 12MP के तीन लेंस और सामने की तरफ 12MP का सेल्फ्री लेंस मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन को बेस्ट माना जाता है. बैटरी की बात करें तो फोन फुल चार्ज में आराम से दिन भर चल सकता है.

Read Also: Big News! T20 world cup 2022: साउथ अफ्रीका हो सकती है सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर, जानिए वजह

Exit mobile version