T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने कुछ मिनट पहले ही इसकी घोषणा की है. उनकी जगह 2 तेज घातक गेंदबाज टीम में जगह बनाने की रेस में हैं.
Read Also: इस 16 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली ही पारी में जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, और कर दिया ये कमाल
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उनकी बैक की चोट सामने आई थी. तभी से उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आ रही थी. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की. हालांकि उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाएगी, उसकी घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड बाद में इसका ऐलान करेगा. लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) या मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) में से किसी एक को चुना जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर ये टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. शमी तो वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने 2019 में वनडे वर्ल्ड के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.
Read Also: Big Latest News! T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हार्दिक पंड्या, NCA में जमकर बहा रहे हैं पसीना; VIDEO देखकर आपके छूट जायेंगे पसीने
जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. वे टीम की अहम कड़ी में से एक हैं. उनका टी20 में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. वे टी20 इंटरनेशनल के 60 मैच में 20 की औसत से 70 विकेट झटक चुके हैं. 11 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 6.62 की है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. वहीं ओवरऑल टी20 की बात करें तो वे 210 मैच में 256 विकेट झटके चुके हैं. 10 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट झटका है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में बुमराह की जगह चुना गया है. वे कल होने वाले तीसरे टी20 में उतर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वाटसन सिराज को टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह दिए जाने की बात पहले ही कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालते हैं. भारत को बुमराह की जगह ऐसे ही गेंदबाज की जरूरत है, जो ऑस्ट्रेलिया की पिच का फायदा उठा सके. सिराज ने भारत की ओर से अब तक 5 टी20 के मुकाबले खेले हैं और 5 विकेट झटके हैं. वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उनके पास वहां की पिच पर खेलने का अनुभव भी है. 28 साल के सिराज ओवरऑल टी20 के 102 मैच में 117 विकेट ले चुके हैं. 3 बार 4 विकेट भी लिया है.
Read Also: T20 World Cup 2022 के लिए इसप्रकार होगी टीम इंडिया की टीम, यूपी-उत्तराखंड के ये खिलाड़ी होंगे शामिल
वहीं सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया था. लेकिन वे कोराेना पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वे टीम इंडिया की ओर से 17 टी20 में 18 विकेट ले चुके हैं. वहीं ओवरऑल टी20 के 133 मैच में 156 विकेट झटके हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था.