INDIA vs Pakistan T20 World Cup: विराट कोहली की अविजित 82 रन की पारी ने भले ही पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने भारतीयों को दीवाली पर एक यादगार तोहफा जरूर दे दिया. विराट कोहली ने अपनी बैटिंग का वो क्लास दिखाया है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं चेज मास्टर. इन 8 गेंदों ने भारत और पाक के बीच महामुकाबले की तस्वीर बदल दी, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
Read Also: Big News! T20 world cup 2022: साउथ अफ्रीका हो सकती है सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर, जानिए वजह
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में 90293 दर्शकों की उपस्थिति. इतने क्रिकेट फैंस का होना लाजिमी भी है, आखिर मैच दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेला जा रहा है. एक यादगार मैच, एक न भूलने वाली पारी. असल में ये विराट कोहली स्पेशल था. दिल की धड़कने रोक देने वाले इस मुकाबले की आखिरी 8 गेंदों की कहानी ऐसी है, जिसे हर भारतीय अपने जेहन में एक खूबसूरत याद के रूप में हमेशा जीवित रखना चाहेगा.
विराट कोहली की अविजित 82 रन की पारी
विराट कोहली की अविजित 82 रन की पारी ने भले ही पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने भारतीयों को दीवाली पर एक यादगार तोहफा जरूर दे दिया. विराट कोहली ने अपनी बैटिंग का वो क्लास दिखाया है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं चेज मास्टर. किंग कोहली को लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल है और ऐसे कई यादगार मैच उन्होंने टीम इंडिया को जिताए हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को खेला गया मुकाबला खास था और उनकी इस इनिंग ने इसे उनकी जिंदगी की सबसे खास पारी बना दिया.
Read Also: Big News! T20 world cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच जीतना जरूरी, जानिए कब और कहाँ होगा ये मुकाबला
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें आखिरी आठ गेंदों के रोमांच को दिखाया गया है. पाकिस्तान मैच को आखिरी तक खींच ले गया, 19वां ओवर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कर रहे थे, भारत को जीत के लिए आठ गेंदों में 28 रन चाहिए थे. रऊफ के सामने कोहली थे और उन्होंने आखिरी दोनों गेंदों पर बेहतरीन छक्के जड़ दिए. अब आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. कोहली के 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया. भारत ने यह रोमांचक मुकाबला चार विकेट से जीता.
20वां ओवर लेकर नवाज आए. आखिरी छह गेंदों पर हार्दिक और कार्तिक आउट हुए, एक बॉल वाइड हुई, फ्री हिट मिली, विराट बोल्ड हुए, लेकिन फ्री हिट बॉल की वजह से तीन रन मिले और आखिरी बॉल वाइड होने पर मैच टाई हो गया. आखिरी गेंद को आ अश्विन ने खेल दिया और भारत ने मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
कोहली ने खुद बताई उन दो छक्कों की कहानी
विराट कोहली ने बताया कि पाकिस्तान टीम प्रेसर में उन्हीं दो छक्कों के बाद आई. मैच का टर्निंग प्वाइंट वही दो छक्के थे. कोहली ने खुद इस बारे में बताया कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि इसे कैसे एक्सप्लेन करूं, लेकिन ऐसे छक्के मैंने पहले नहीं मारे थे, बस कनेक्शन हो गया और दो छक्के मार दिए और यहीं से पाकिस्तान टीम दबाव में आ गई.
मैंने ऐसे छक्के पहले कभी नहीं देखे
दूसरे छोर पर खड़े होकर विराट कोहली की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने पंड्या ने कहा, ”मैने कई छक्के लगाये हैं और धुरंधर बल्लेबाजों को छक्का लगाते देखा है, लेकिन ये दो छक्के खास थे. क्योंकि हमारे लिये इनके क्या मायने थे. मैने काफी क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर ये दोनों छक्के कोई और जड़ सकता था.”