Home News Samsung Galaxy S24 Series की लॉन्च डेट हुई लीक, जानिए कब होगा...

Samsung Galaxy S24 Series की लॉन्च डेट हुई लीक, जानिए कब होगा लॉन्च

0
Samsung Galaxy S24 series launch date Leak

Samsung Galaxy S24 series launch date Leak: Samsung Galaxy S24 Series की लॉन्च डेट लीक हो गयी है आप भी इस स्मार्टफोन फ़ोन को खरीदना या इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज इसकी लीक हुई लांच डेट के बारे में डिटेल्स में बात करने वाले हैं और आपको सही जानकारी देने वाला है। आपको बता दें, टिप्सटर इवान ब्लास ने लॉन्च डेट और टाइम लीक कर दिया है. X पर पोस्ट कर उन्होंने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 कब लॉन्च होगा. उन्होंने ने एक टीजर क्लिप शेयर की है, जिसमें गैलेक्सी अनपैक्ट इवेंट लिखा है.

सभी फैन्स को इंतजार है कि कब सैमसंग का अगला फ्लैगशिप सीरीज को कब लॉन्च करेगा. बता दें, सभी को Samsung Galaxy S24 series का बेसबरी से इंतजार है. अभी तक सैमसंग गैलेक्सी S24 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं. हर साल की तरह इस बार भी लाइनअप में तीन मॉडल्स (गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और एस24 अल्ट्रा) होंगे. अब टिप्सटर इवान ब्लास ने लॉन्च डेट और टाइम लीक कर दिया है. X पर पोस्ट कर उन्होंने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 कब लॉन्च होगा.

Samsung Galaxy S24 series launch date

टिप्सटर इवान ब्लास ने एक टीजर क्लिप शेयर की है, जिसमें गैलेक्सी अनपैक्ट इवेंट लिखा है. उनके मुताबिक, अगला अनपैक्ड इवेंट 18 जनवरी, 2024 को 3:00 AM KST (17 जनवरी, 11:30 PM IST) पर आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस24 को लॉन्च करने की उम्मीद है.

सामने आई छोटी सी क्लिप

बता दें, हर साल अनपैक्ड इवेंट में ही कंपनी गैलेक्सी एस सीरीज को लॉन्च करता आया है. शेयर की गई छोटी सी क्लिप में ‘गैलेक्सी एआई’ पर प्रकाश डाला गया है. यह सुझाव देता है कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में सैमसंग का इन-हाउस एआई चिप होगी. एक दिलचस्प बात यह है कि टीजर में एक एनिमेटेड आइकन है जो Google के बार्ड AI लोगो जैसा दिखता है.

यह सुझाव देता है कि सैमसंग और Google AI टेक्नोलॉजी को एक साथ लाने के लिए काम कर सकते हैं. Google ने हाल ही में बार्ड को लॉन्च किया, जो एक नया एआई असिस्टेंट है. Google ने कहा है कि बार्ड एंड्रॉइड डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होगा और प्ले स्टोर ऐप के रूप में भी उपलब्ध होगा.

सैमसंग गैलेक्सी एस24 को लेकर सामने आईं ये बातें

आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस24 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं. एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. इसके अलावा यह भी कहा गया कि फोन के डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा, यानी ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा पीछे की तरफ सैमसंग का लोगो होगा. बता दें, कंपनी ने अभी तक सीरीज के बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन लॉन्चिंग में फोन के बारे में सबकुछ सामने आ जाएगा.

 Read Also: जनवरी से पहले Samsung लॉन्च करेगा Galaxy A25 5G and A15 5G, जानिए फीचर्स,कीमत….

Exit mobile version