50MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी के साथ ये फोन मार्किट मे गदर मचाने वाला है बात दें अब Samsung का एक और नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में लगा हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी M35 जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी का यह नया फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग से फोन के डीजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 6000mAh की बैटरी देने वाली है।
अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy M35
सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy M35 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह टीवी गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग से फोन के डीजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी का यह लेटेस्ट फोन वर्टिकल डिजाइन वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यहां कैमरा मॉड्यूल के साइड में आपको एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में सिंगल फ्रंट कैमरा देने वाली है, जो स्क्रीन में दिए गए पंच-होल में मौजूद होगा।
50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा। अभी यह साफी नहीं हो पाया है कि फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 देगी या OneUI 6.1।
17 मई को लॉन्च होगा गैलेक्सी F55 5G(Galaxy F55 5G will be launched on May 17)
सैमसंग 17 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी F55 5G को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 12जीबी रियल और 12जीबी के वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इससे इससे फोन की टोटल रैम 24जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। वहीं, इसका सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में दी गई बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सैमसंग इस फोन के लिए चार ओएस अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट करेगा।
इसे भी पढ़ें –
- 50MP सेल्फी कैमरा, 8250 डाइमेंसिटी प्रोसेसर वाला धांसू फोन 23 मई को होगा लॉन्च
- SBI FD Rate Hike: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स
- 50MP कैमरे वाला Samsung का तगड़ा फोन फिर हुआ सस्ता