Monday, November 25, 2024
HomeNewsडायनैमिक डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन वाला तगड़ा फोन लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स...

डायनैमिक डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन वाला तगड़ा फोन लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स देख ग्राहकों का लगा मेला

Tecno Spark 20C Review: भारत में Tecno Spark 20C को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को हमने तकरीबन हफ्ते भर इस्तेमाल किया है और अब हम किसी नतीजे पर पहुंच पाए हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन को खरीदना आपके लिए कैसा रहने वाला है. स्मार्टफोन को 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले और डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ मार्केट में पेश किया गया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, ये स्मार्टफोन हमें कैसा लगा है.

Tecno Spark 20C डिजाइन

Tecno ने अपने Tecno Spark 20C को प्रीमियम डिजाइन में रखने के लिए जान लगा दी है और कंपनी अपने इस मकसद में सफल भी रही है. स्मार्टफोन को लाइटवेट रखा गया है जो हाथ में काफी हैंडी है. इसके पीछे एक स्मज प्रूफ ग्लॉसी पैनल दिया गया है जिसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है. इतना ही नहीं कैमरा सेटअप के बम्प में ही आपको एक फ्लैश भी मिल जाता है जो काफी आकर्षक नजर आता है. स्मजप्रूफ होने की वजह से आपको स्मार्टफोन को ज्यादा साफ़ करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. स्मार्टफोन के टॉप लेफ्ट साइड पर आपको सिम ट्रे, राइट साइड पर आपको वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिल जाता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है. नीचे आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, 3.5 mm का ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल मिल जाती है. आपको पंच होल डिस्प्ले मिल जाती है जो काफी जोरदार लुक देती है. हमने स्मार्टफोन का ग्रैविटी ब्लैक कलर वेरिएंट इस्तेमाल किया है जो देखे में काफी अग्रेसिव नजर आता है.

Tecno Spark 20C डिस्प्ले

Tecno Spark 20C फोन में अगर बात की जाए डिस्प्ले की तो ये 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले है. इसमें ग्राहकों को HD+ रेजॉल्यूशन मिल जाता है. सबसे जरूरी फीचर जो इस डिस्प्ले के साथ मिलता है, वो इसका डायनैमिक आइलैंड फीचर है जिसे डायनैमिक पोर्ट कहते हैं. आपको बता दें कि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz का है जो हमें काफी स्मूद नजर आया. जिस दौरान आप इसपर मल्टी-टास्किंग करते हैं, उस दौरान आपको लैगिंग ज़रा भी महसूस नहीं होती है. डिस्प्ले पर कलर पॉप भी काफी अच्छा है. कुल मिलाकर इस बजट में डिस्प्ले काफी जोरदार है.

Tecno Spark 20C कैमरा

ऑप्टिक्स के बात करें तो Tecno Spark 20C एक डुअल कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें ग्राहकों को एक 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ सेकेंडरी सेंसर मिल जाता है जो एक AI-सेंसर है. ये सेंसर यूजर्स को 1080p तक टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 8-मेगापिक्सेल सेंसर है. फोटोग्राफी की बात करें तो लाइटिंग में इन कैमरों की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. नाइट लाइट में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन इसके बावजूद भी आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है. फ्रंट कैमरे की परफॉर्मेंस सन्तोषजनक है.

Tecno Spark 20C परफॉर्मेंस

हमने इस स्मार्टफोन का 128+8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस्तेमाल किया. स्मार्टफोन में ग्राहकों को 16 जीबी की एक्सटेंडेड रैम और मिल जाती है. Tecno Spark 20C डार्विन इंजन से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है. इस बात को टेस्ट करने के लिए हमने फोन में कई गेम इनस्टॉल किए और इन्हें खेलकर देखा तो, ये बात समझ में आई कि ये फोन अपनी रेंज के कई अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में गेमिंग के दौरान अच्छी परफॉर्मेंस ऑफर कर रहा है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G36 SoC द्वारा संचालित है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13 के साथ भी आता है. अपनी रेंज में इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी लगी. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. हालांकि आप इसमें प्रो लेवल की गेमिंग करते हैं तो थोड़ी लैगिंग हो सकती है.

Tecno Spark 20C बैटरी और चार्जिंग

Tecno ने स्पार्क 20C में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 50 मिनट में फोन को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी. हमने जब इसे ट्राई किया तो ऐसा असलियत में होता है. अगर आप फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो महज 50 मिंनट में फोन आधे से ज्यादा चार्ज हो जाता है. अच्छे से इस्तेमाल करने के बाद हमने पाया कि फोन की बैटरी बड़े आराम से डेढ़ से दो दिन तक सर्वाइव कर रही है जिससे साबित होता है कि ये ट्रैवलिंग के दौरान एक अच्छा पार्टनर साबित हो सकता है.

Tecno Spark 20C प्राइज और कलर

Tecno Spark 20C को Magic Skin Green (leather), Mystery White, Alpenglow Gold और Gravity Black कलर ऑप्शन में उतारा गया गया है. यह 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है. टेक्नो के इस फोन के लिए 5 मार्च से अमेजन के माध्यम से सेल शुरू होगी.

Tecno Spark 20C हमारा फैसला

अगर आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में अच्छे फीचर और डिजाइन वाला एक स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसमें डायनैमिक डिस्प्ले से लेकर 5000 mAh की बैटरी, अच्छा प्रीमियम डिजाइन, बड़ी डिस्प्ले और अच्छा रिफ्रेश रेट मिल जाता है. ऐसे में इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Read Also:  डायनैमिक डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन वाला तगड़ा फोन लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स देख ग्राहकों का लगा मेला

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments