Home News लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा Insta360 Go 3, फीचर्स...

लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा Insta360 Go 3, फीचर्स और डिजाइन के हो जाओगे दीवाने

0
लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा Insta360 Go 3, फीचर्स और डिजाइन के हो जाओगे दीवाने

Insta360 Go 3 launched: इंस्टा360 ने अपना लेटेस्ट कॉम्पैक्ट एक्शन कैमरा लॉन्च कर दिया है। Insta360 Go 3 कंपनी का नया कैमरा है जिसे दुनिया का सबसे छोटा एक्शन कैमरा बताया जा रहा है।

नए एक्शन कैमरा वज़न हल्का 35 ग्राम है और इससे 2.7K रेजॉलूशन तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सिंग चार्ज में इस एक्शन की बैटरी 45 मिनट तक चल जाएगी। वहीं Action Pod के साथ पेयर करने पर एक बार चार्जिंग में इससे 170 मिनट की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023 : WTC final के बाद वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख को इस स्टेडियम में होगा IND vs PAK का महामुकाबला

Insta360 का यह नया एक्शन कैमरा कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। जैसे कि इसमें गिम्बल जैसा स्टेबिलाइज़ेशन और 360-डिग्री हॉरिज़न लेवलिंग मिलती है। इसके अलावा, इस कैमरे को रिमोट कंट्रोल के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिटैचेबल मल्टी-फंक्शन एक्शन पॉड का इस्तेमाल करके लाइव प्रिव्यू देखा जा सकता है।

Insta360 Go 3 Features

Insta360 Go 3 एक्शन कैमरा वॉटरप्रूफ है और IPX8 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ एक रिप्लेसेबल लेंस गार्ड है। एक्शन पॉड को वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस पर Insta360 ऐप के जरिए यूजर्स आसानी से कैमरे द्वारा कैप्चर की गई फुटेज को AI एडिटिंग टूल की मदद से एडिट कर सकते हैं। कैमरे को कई एक्सेसरीज के साथ पेश किया गया है। इनमें मैग्नेटिक पेंडेन्ट, एक स्टैंड और ईजी क्लिप शामिल हैं। इसके जरिए यूजर्स कैमरे को कैप से अटैच कर सकते हैं।

Insta360 Go 3 के बेस मॉडल को अमेरिका में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 449.99 डॉलर (करीब 36,900 रुपये) है। यह कैमरा एक्शन किट, ट्रैवल किट, वॉटर स्पोर्ट्स किट और बाइक किट फॉरमेट में भी उपलब्ध है। कैमरे को पहले ही चुनिंदा बाजारों में 32,64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। यूजर्स 12.99 डॉलर (1065 रुपये) अतिरिक्त देकर गो 3 एक्शन कैमरे के लिए कस्टम स्किन भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – सावन के महीने Samsung लांच करेगा धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिए, फीचर्स से लेकर कीमत तक

Exit mobile version