Home Tec/Auto भारत में लॉन्च Lava Agni 3; मिलेंगी दो स्क्रीन, जानिए कीमत

भारत में लॉन्च Lava Agni 3; मिलेंगी दो स्क्रीन, जानिए कीमत

0
Lava Agni 3 Specifications

Lava Agni 3 Specifications: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 लॉन्च कर दिया है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें यूजर्स को दो स्क्रीन मिलेगी. यूजर्स को रियर कैमरा के पास दूसरी स्क्रीन मिलेगी. साथ ही इसमें यूजर्स को कई और फीचर्स भी मिलेंगे.

कंपनी ने Lava Agni 3 को दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है, जिसमें हीदर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास शामिल है. यह 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है.

Lava Agni 3 के 8GB RAM + 128GB वेरिेंट की कीमत 20,999 रुपये है. यही मॉडल अगर आप चार्जर के साथ खरीदते हैं तो आपको 22,999 रुपये देने होंगे. वहीं, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. आप इस फोन को 499 रुपये में 8 अक्टूबर से अमेजन इंडिया से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी बिक्रि 9 अक्टूबर से शुरू होगी. यूजर्स 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.

Lava Agni 3 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड प्राइमरी डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. पीछे की तरफ कैमरा सेंसर के पास 1.74-इंच की AMOLED स्क्रीन है. यह MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर पर चलता है और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

फोन में OIS और EIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 3X ऑप्टिकल जूम और EIS के साथ 8MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है जिसमें EIS है.

स्मार्टफोन में एक कस्टमाइजेबल ‘एक्शन’ बटन भी शामिल है, जिसे कॉल को साइलेंट करने, ऐप्स खोलने, वॉइस नोट्स रिकॉर्ड करने, फ्लैशलाइट को ऑन करने और स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बटन iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज के एक्शन बटन जैसा है. फोन में डॉलबी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NavIC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.

Read Also: 

Exit mobile version