Thursday, December 12, 2024
HomeFinanceLenovo ने लॉन्च किया AI फीचर्स वाला नया लैपटॉप, 14 इंच डिस्प्ले...

Lenovo ने लॉन्च किया AI फीचर्स वाला नया लैपटॉप, 14 इंच डिस्प्ले और बेहद पतला डिजाइन, जानें डिटेल्स

टेक ब्रैंड Lenovo की ओर से पावरफुल लैपटॉप ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition लॉन्च किया गया है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है और इसका वजन 1 किलोग्राम से भी कम है।

टेक ब्रैंड Lenovo ने चीन में अपना नया लैपटॉप 14 इंच ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition नाम से पेश किया है और इसे प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। इस लैपटॉप में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं और बड़ा 14 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। यह लैपटॉप हाई-एंड परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।

नए ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर के साथ 32GB LPDDR5x स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ढेर सारे ऐप्स और सॉफ्टवेयर आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। PCIe 5.0 SSD (Hynix PCB01) के साथ यूजर्स और स्मूद परफॉर्मेंस और तेज फाइल ट्रांसफर्स का फायदा मिलता है। इस लैपटॉप में 14 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2880×1800 पिक्सल का शार्प रेजॉल्यूशन ऑफर करता है।

स्ट्रीमिंग से लेकर गेमिंग तक आएगा मजा

लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होने के चलते गेमिंग में मजा आएगा। इसके अलावा अगर आप ग्राफिक्स से जुड़ा काम करने वालों में से हैं तो यह 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर एक्युरेसी ऑफर करता है। इसके अलावा स्क्रीन 500nits तक की पीक ब्राइटनेस देती है, जिसके चलते आउटडोर लाइट में भी आसानी से कंटेंट ऐक्सेस किया जा सकता है और इस लैपटॉप पर काम किया जा सकता है। इल लैपटॉप का वजन महज 986 ग्राम है और मोटाई 14.37mm है।

लंबा बैटरी बैकअप देने के लिए इस लैपटॉप में मैग्नीशियम एलॉय डिजाइन दिया गया है, जिससे इसे हल्का और मजबूत बनाए रखा जाए। इसके अलावा डिवाइस की 57Whr बैटरी में मिलने वाली PSR 2.0 टेक्नोलॉजी के जरिए इसे फुल चार्ज करने के बाद 18 घंटे तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition में चार थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स, दो USB-A पोर्ट्स और HDMI 2.1 पोर्ट के अलावा ऑडियो जैक्स भी दिए गए हैं।

इसमें फिजिकल कैमरा शटर से लेकर फिंगरप्रिंट रीडर और फेशियल रेकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition की कीमत

नए लेनोवो ThinkPad X1 Carbon Aura AI Edition के 1TB SSD मॉडल की कीमत 15,999 युआन (करीब 2,200 रुपये) और 2TB SSD मॉडल की कीमत 17,999 युआन (करीब 2,475 रुपये) रखी गई है। कंपनी इन्हें बाकी मार्केट्स का हिस्सा भी बना सकती है।

इसे भी पढ़े-

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments