Friday, November 22, 2024
HomeNewsLenovo की LOQ series हुई लॉन्च, जानिए क्या है कंपनी की तरफ...

Lenovo की LOQ series हुई लॉन्च, जानिए क्या है कंपनी की तरफ से धुंआधार ऑफर

Lenovo Latest Laptops offer : Lenovo की LOQ series हुई लॉन्च, जानिए क्या है कंपनी की तरफ से धुंआधार ऑफर, आपको बता दें, लेनोवो(Lenovo ) ने अपनी LOQ Series भारत में लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल मार्केट में उतारे हैं. यह चारो लैपटॉप लेटेस्ट स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं. कंपनी यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर कर रही है. आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Lenovo LOQ Series: कंप्यूटर और लैपटॉप निर्माता कंपनी Lenovo अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है. लेनोवो ने अपनी LOQ Series भारत में लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल मार्केट में उतारे हैं. इनमें 83FQ0009IN, 83DV007FIN, 83DV007JIN और 83DV007HIN शामिल हैं. यह चारो लैपटॉप लेटेस्ट स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं. टेक्नोलॉजी में दिलचस्चपी रखने वाले लोगों के बीच इसके स्पेसिफिकेशंस चर्चा का विषय बने हुए हैं. कंपनी यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर कर रही है.

आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इन चारों लैपटॉप में लेटेस्ट Intel 14th generation दिया गया है. इनमें से एक मॉडल को Intel’s Arc A530M ग्राफिक्स के साथ मार्केट में लाया गया है.

 Read Also: 64MP ट्रिपल-रियर कैमरा, 5,500mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आज लॉन्च होगी Poco X6 सीरीज

Lenovo LOQ Series RAM 

Lenovo LOQ series के 83FQ0009IN लैपटॉप में 8GB RAM के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए i5-12450HX प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही इसमें Intel Arc 530M GPU भी मिलता है. वहीं, 83DV007FIN में i7-14700HX CPU, RTX4060GPU, 16GB RAM के साथ 1TB SSD की स्टोरेज ऑफर की जा रही है.

Lenovo LOQ Series SSD स्टोरेज

वहीं, Lenovo LOQ series के 83DV007JIN मॉडल में i5-13450HX CPU, RTX3050 GPU, 16 GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज यूजर्स को मिल रही है. इसके अलावा 83DV007HIN मॉडल की बात करें तो इसमें i7-13650HX CPU, RMX4050 graphics, 16 GB of RAM और 512 GB SSD स्टोरेज मिल रही है.

Lenovo LOQ Series Screen

स्क्रीन की बात करें तो LOQ सीरीज के सभी लैपटॉप में 15.6 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 300 nits ब्राइटनेस के साथ आता है. साथ ही इनमें 4 सेल वाली 60Whr की बैटरी मिलती है. ये सभी मॉडल Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इन सभी लैपटॉप माइक्रोफोन से लैस हैं. साथ ही सभी मॉडल 4-zone RGB कीबोर्ड के साथ आएंगे.

Lenovo LOQ series की कीमत

प्राइस की बात करें तो ये सभी मॉड भारत में 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किए गए हैं. इन्हें लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है. इसके साथ ही ये लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा इन्हें ई-कॉमर्स वेवसाइट से भी खरीदा जा सकता है.

 Read Also: Lava Blaze Curve 5G इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments