युवराज सिंह की तरह 6 गेंदों पर लगातार ठोंके 6 चौके, लेकिन आज प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं , फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस खतरनाक बल्लेबाज को आखिर आईपीएल की प्लेइंग में मौका क्यों नहीं दिया गया। जी हाँ हम बात कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ को लगातार दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. शॉ 2018 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्हें 2022 में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. इस खूंखार ओपनर को आईपीएल 2023 के मिड में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
आईपीएल में लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ने का कारनामा कर चुके युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को आज दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही. आईपीएल 2024 में लगातार दूसरे मैच से उन्हें प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया. कप्तान ऋषभ पंत और हेड कोच रिकी पोटिंग सहित दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली को लोग खूब भला बुरा कह रहे हैं. ऐसी स्थिति आ गई है कि पंत को ना तो प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही है और ना ही 5 सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में उन्हें रखा जा रहा है, जो मैच के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरते हैं. साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का दामन थामने वाले पृथ्वी को कभी फ्रेंचाइजी ने वर्ल्ड का बेस्ट टैलेंटेड प्लेयर बताया था. लेकिन आज वह बेंच गर्म कर रहे हैं.
साल 2019 से 2021 तक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खूब रंग जमाती थी. 2022 मेगा ऑक्शन के बाद उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ ओपनिंग शुरू की. कागज पर यह विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी बेहद मजबूत दिखाई देती थी. लेकिन आज आलम यह है कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को तरस रहे हैं. पिछले 5 महीनों से शॉ घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे. लेकिन इस समय वह पूरी तरह फिट हैं. चोट से उबरने के बाद उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से पिछले 5 मैच खेले. दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा सीजन में मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर संग ओपनिंग के लिए जा रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इस बात को सिरे से नकार दिया है कि रिकी भुई और पृथ्वी शॉ में सीधा कोई कॉम्पिटीशन है.
Read Also: Tecno Pova 6 Pro 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स और कीमत
‘भुई और शॉ में कोई कॉम्पिटिशन नहीं’
सौरव गांगुली ने कहा, ‘ पृथ्वी शॉ एक ओपनर हैं. हमने मार्श और वॉर्नर को ओपनिंग में भेजने का फैसला लिया है. रिकी भुई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वह अलग बल्लेबाजी पोजिशन पर बैटिंग करते हैं. इसलिए पृथ्वी और भुई में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. यह अलग ओपनिंग जोड़ी है. मार्श और वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं. और दोनों ने अपनी नेशनल टीम के लिए अच्छा किया है. इसलिए हमने ये फैसला लिया.’
पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 जल्दी भुलाने वाला रहा
24 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 71 मैच खेले हैं जिसमें 1694 रन बनाए हैं. आईपीएल का पिछला सीजन इस ओपनर के लिए जल्दी भुलाने वाला रहा. आईपीएल 2023 में पृथ्वी ने 8 मैचों में 106 रन बनाए. उन्हें सीजन के बीच में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना पड़ा. शॉ ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में शिवम मावी के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़कर अजिंक्य रहाणे के कारनामे को दोहराया. आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ने का रिकॉर्ड दो भारतीयों के नाम है.