Home News LLC 2023: इरफान पठान(Irfan Pathan) ने लगाया सूर्यकुमार की तरह हवाई फायर...

LLC 2023: इरफान पठान(Irfan Pathan) ने लगाया सूर्यकुमार की तरह हवाई फायर छक्का, तो गेंदबाज की आँखे आसमान की ओर टंगी, देखें वायरल वीडियो

0
LLC 2023 इरफान पठान(Irfan Pathan) ने लगाया सूर्यकुमार की तरह हवाई फायर छक्का, तो गेंदबाज की आँखे आसमान की ओर टंगी, देखें वायरल वीडियो LLC 2023 इरफान पठान(Irfan Pathan) ने लगाया सूर्यकुमार की तरह हवाई फायर छक्का, तो गेंदबाज की आँखे आसमान की ओर टंगी, देखें वायरल वीडियो

LLC 2023: इरफान पठान(Irfan Pathan) का ये हेलीकाप्टर शॉट देख, गेंदबाज के उड़े होश आपको बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों का जलवा जमकर देखने को मिल रहा है। इन खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखकर लग नहीं रहा है कि वह संन्यास ले चुके हैं।

इंडिया महराजास और वर्ल्ड जॉइंट्स (India Maharajas vs World Giants) के बीच खेले गए मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी शानदार बैटिंग से दर्शकों दिल जीत लिया।

PSL 2023: कीरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की उड़ाई धज्जियाँ, वीडियो देख रह जाओगे दंग

इरफान पठान(Irfan Pathan) का ये हेलीकाप्टर शॉट

इरफान पठान ने बीती रात सुरेश रैना के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की भले ही उनकी टीम को जीत नहीं मिली हो लेकिन रैना और पठान ने शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। पठान ने वेस्टइंडीज के तेज बॉलर टिनो बेस्ट की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया।

मैच में टॉस जीतकर वर्ल्ड जायंट्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडियन महाराजा को मात्र 136 रन ही बनाने दिए। जिसके जवाब में जायंट्स ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

  • रॉबिन उथप्पा (wk), मनविंदर बिस्ला,
  • सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ,
  • रीतिंदर सोढ़ी, इरफान पठान,
  • स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह (c),
  • प्रवीण तांबे, अशोक डिंडा
World Giants Playing 11 Team
  • एरोन फिंच (c), क्रिस गेल,
  • शेन वॉटसन, रॉस टेलर, हाशिम अमला,
  • मोर्ने वैन विक (wk), टिनो बेस्ट,
  • समित पटेल, मोंटी पनेसर, ब्रेट ली,
  • क्रिस मपोफू, रिकार्डो पॉवेल

IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी लगा तगड़ा झटका, आग उगलने वाला खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

Exit mobile version