Wednesday, November 13, 2024
HomeIndiaLPG Price: सब्सिडी भी नहीं बीते 8 साल में 2.5 गुना...

LPG Price: सब्सिडी भी नहीं बीते 8 साल में 2.5 गुना बढ़े रसोई गैस के दाम , आखिर क्यों बढ़ रहे है दाम

LPG Price: सब्सिडी भी नहीं बीते 8 साल में 2.5 गुना बढ़े रसोई गैस के दाम , आखिर क्यों बढ़ रहे है दाम
LPG Price: सब्सिडी भी नहीं बीते 8 साल में 2.5 गुना बढ़े रसोई गैस के दाम , आखिर क्यों बढ़ रहे है दाम

सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी. ताजी बढ़ोतरी के बाद 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा.

रिकॉर्ड महंगाई (Inflation) के बीच रसोई गैस के बढ़ते दाम से आम लोग हलकान हैं. एक दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Prices) फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए हैं. यह पहले से परेशान आम लोगों के लिए बुरी खबर बनकर सामने आई. रसोई गैस के दाम में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी आई है. ऐतिहासिक आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले आठ साल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम करीब ढाई गुना बढ़ गए हैं.

iPhone 14 खरीदने वाले हो जाएँ अलर्ट, बड़ी खबर! कीमत का हुआ खुलासा; जानकर फैन्स बोले- इतना सस्ता चेक करे डिटेल

एक दिन पहले फिर बढ़े रसोई गैस के भाव

सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी. ताजी बढ़ोतरी के बाद 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह देखें तो घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 kg सिलेंडर के दाम बीते आठ साल में करीब 157 फीसदी बढ़े हैं.

रेलवे में 10वीं पास के लिए आयी भारी वेकन्सी, 1600 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आपके शहर में अब इतना हुआ रेट ,इतना देना पड़ेगा आपको 

दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
इंदौर: 1081
अहमदाबाद: 1060
पुणे: 1056
गोरखपुर: 1062
भोपाल: 1059
आगरा: 1066

White Hair: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे है

एक साल में ही इतने बढ़े रसोई गैस के दाम, जानकर हो जाओगे परेशान 

पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है. साल भर पहले इसकी कीमत 834.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में इससे पहले 19 मई को बढ़ोतरी की गई थी. तब इसकी कीमतों में चार रुपये का इजाफा हुआ था. इससे पहले 22 मार्च को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आई थी.

ऐसे बढ़ती गईं एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

दिल्ली की बात करें तो 01 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी. इसके एक साल बाद यानी मार्च 2015 में इसकी कीमत बढ़कर 610 रुपये हो गई. अगले एक साल में क्रूड की घटती कीमतों से फायदा हुआ और मार्च 2016 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 513.50 रुपय पर आ गई. मार्च 2017 में इनका दाम बढ़कर 737.50 रुपये हो गया. इस साल मार्च में इनकी कीमतें 899 रुपये थीं. अब रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है.

अब खत्म हो चुकी है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी. लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे. कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई. इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने क मुहिम की शुरुआत की थी. हालांकि महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई. अब सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है.

आपकी शादी शुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं ये रोग, भूलकर भी न करें नजर अंदाज

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments