LSG Playing Playing 11 IPL 2024: आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
LSG Playing Playing 11 IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत शुक्रवार, 22 मार्च से होगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. फिलहाल सुपर जायंट्स लखनऊ में प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि, टीम के कप्तान अब तक अभ्यास में शामिल नहीं हुए हैं. खैर, यहां जानिए इस सीजन लखनऊ की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
लखनऊ टीम में हैं धाकड़ बल्लेबाज
लखनऊ के पास इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की फौज है. टीम में केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में टी20 क्रिकेट के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. वहीं तेज गेंदबाजी भी इस सीजन काफी संतुलित नजर आ रही है. रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के रूप में टीम में दो शानदार स्पिनर भी मौजूद हैं.
तीन नंबर पर खेल सकते हैं देवदत्त पडिक्कल
इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर देवदत्त पडिक्कल के खेलने की उम्मीद है. वैसे तो पडिक्कल टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे.
इसके बाद निकोलस पूरन चार नंबर पर, मार्कस स्टोइनिस पांच नंबर पर, आयुष बदोनी छह नंबर पर और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या सात नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. स्पिन विभाग की बात करें तो रवि बिश्नोई के साथ क्रुणाल यह जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी में शिवम मावी, मोहसिन खान और शमर जोसेफ की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
LSG Playing Playing 11 IPL 2024: ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ.
इसे भी पढ़े-
-
Gujarat Titans Playing 11 IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
-
एलिसा पैरी ने बॉलिंग और बल्लेबाजी के दम पर RCB को बनाया WPL चैंपियन
-
IPL 2024: रियान पराग से लेकर ‘सुरेश रैना 2.0’ तक, आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं ये 10 अनकैप्ड प्लेयर