Friday, November 22, 2024
HomeNewsLSG vs MI: मैच हारने के बाद क्रुणाल पांड्या ने खोया आपा,...

LSG vs MI: मैच हारने के बाद क्रुणाल पांड्या ने खोया आपा, कॉन्फ्रेंस के दौरान इस खिलाड़ी को बताया मैच हारने की वजह

LSG vs MI Highlights : लखनऊ सुपरजायंट्स(Lucknow Supergiants) का आईपीएल-2023 में सफर बुधवार को समाप्त हो गया. रिकॉर्ड 5 बार की चैपियन टीम मुंबई इंडियंस(Champion Team Mumbai Indians) ने उसे सीजन के एलिमिनेटर(Eliminator) मैच में 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी.

Krunal Pandya Statement, LSG vs MI Highlights : लखनऊ सुपरजायंट्स(Lucknow Supergiants) का आईपीएल-2023 में सफर बुधवार को समाप्त हो गया. रिकॉर्ड 5 बार की चैपियन टीम मुंबई इंडियंस ने उसे सीजन के एलिमिनेटर मैच में 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत से मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसका सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस(Champion Gujarat Titans) से 26 मई को होगा.

इसे भी पढ़ें – “अचानक क्रिकेट जगत में मचा तहलका” शुभमन गिल की बहन को मिली रेप की धमकी, वजह जानकर आपकी नींद उड़ जाएगी

“हार के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इसकी वजहों पर चर्चा की.”

आकाश ने झटके 5 विकेट

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीजन के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए, जिसके बाद लखनऊ टीम 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए जीत में बड़ा योगदान पेसर आकाश बधवाल ने दिया.

उन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट लिए. लखनऊ के लिए मार्कस स्टॉयनिस (40) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. स्टॉयनिस ने 27 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों का योगदान दिया. इससे पहले नवीन उल हक ने 38 रन देकर 4 विकेट झटके.

जानिए क्यों कुणाल पंड्या खुद को बताया मैच की हार जिम्मेदार

लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) ने हार की जिम्मेदारी खुद पर ली. उन्होंने कहा, ‘हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वो शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया. हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था. वो शॉट (उनका विकेट) सही नहीं था, मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी.’

जानिए स्पिन से क्यों की शुरुआत?

क्रुणाल ने आगे कहा, ‘उस स्ट्रैटजिक टाइम आउट(that strategic time out) ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन काइल मेयर्स का यहां बेहतर रिकॉर्ड है. इसलिए हम उनके साथ आगे (प्लेइंग इलेवन में) गए. उनके (मुंबई इंडियंस) बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा.’

इसे भी पढ़ें – Huge Discount! सिर्फ 5 हजार में खरीदें 42 इंच की LED TV, स्टॉक खत्म होने से पहले करें अप्लाई

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments