Home Sports LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने खतरनाक गेंदबाजी से...

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने खतरनाक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स के जबड़े से छीनी आईपीएल सीजन की पहली जीत

0
LSG vs PBKS, Mayank Yadav मयंक यादव ने खतरनाक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स के जबड़े से छीनी आईपीएल सीजन की पहली जीत

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : लखनऊ सुपर जाएंट्स(LSG) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को हराकर आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली. उसने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पंजाब को 21 रन से हराया. लखनऊ की टीम का होमग्राउंड पर सीजन में यह पहला मैच था. उसने जीत से शुरुआत की है. इससे पहले उसे राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ जयपुर में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब की बात करें तो उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत के साथ सीजन में शुरुआत की थी, लेकिन अब टीम पटरी से उतर गई है. उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) (आरसीबी) के बाद अब लखनऊ ने भी हरा दिया.

मयंक यादव की खतरनाक गेंदबाजी के आगे धवन की बल्लेबाजी ध्वस्त

लखनऊ के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह शिखर धवन की टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन मिडिल ऑर्डर के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.

धवन पर भारी पड़े मयंक

धवन ने 50 गेंद पर 70 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ जॉनी बेयरस्टो(jonny bairstow) ही अच्छी पारी खेल पाए. बेयरस्टो ने 29 गेंद पर 42 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. लियाम लिविंगस्टोन 17 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. प्रभसिमनरन सिंह ने 7 गेंद पर 19 रन बनाए. जितेश शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. सैम करन खाता नहीं खोल पाए. शशांक सिंह 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. लखनऊ के लिए मयंक यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मोहसिन खान को 2 सफलता मिली.

डिकॉक-पूरन और क्रुणाल ने बैटिंग में किया कमाल

लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद पर 54 रन बनाए. कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 42 रन की तेज तर्रार पारी खेली. आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. वह 22 गेंद पर 43 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे. मार्कस स्टोइनिस(marcus stoinis) ने 19, केएल राहुल ने 15, देवदत्त पडिक्कल ने 9 और आयुष बदोनी ने 8 रन बनाए. मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. रवि बिश्नोई खाता नहीं खोल पाए. पंजाब के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को 2 सफलता मिली. कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया.

मयंक यादव ने खतरनाक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स के जबड़े से छीनी आईपीएल सीजन की पहली जीत

21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव(fast bowler mayank yadav) ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में शिखर धवन के सामने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद फेंकी. इससे धवन भी परेशान हो गए. मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया.

टॉस के लिए नहीं आए थे राहुल

इस मैच में केएल राहुल ने कप्तानी नहीं की. उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की थी. टॉस के समय पूरन ने बताया कि राहुल ने हाल ही में चोट से वापसी की है. उन्हें इस तरह की चीजों से बचाने के लिए टीम ने ऐसा फैसला किया.

Exit mobile version