Home News LSG vs RCB Playing 11 Team: आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलेंगे...

LSG vs RCB Playing 11 Team: आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलेंगे क्विंटन डिकॉक, RCB भी प्लेइंग इलेवन को लेकर चल सकती है बड़ी चाल

0
आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलेंगे क्विंटन डिकॉक

LSG vs RCB Playing 11 Team: आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलेंगे क्विंटन डिकॉक, RCB भी प्लेइंग इलेवन में करेगी बड़ा बदलाव, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Playing 11 Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सोमवार को जब अपने घरेलू मैदान पर होगी तो उसकी नजर अंकतालिका के टॉप स्थान पर होगी। टीम के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

इसे भी पढ़ें – MI vs RR, IPL 2023 : टिम डेविड के “6,6,6….. ” सिक्सर के दीवाने हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, देखें वीडियो

पिछले मैच में लखनऊ ने मारी थी बाजी

पिचली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तब जीत लखनऊ के हाथों में आई थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 212 रन बन बनाए थे। आखिरी गेंद पर जाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने ये मैच जीता था। आरसीबी इस बार उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

मार्कस स्टोइनिस का खेलना मुश्किल

लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ी करती है। यहां बड़ा स्कोर खड़ा करना एक चुनौती होता है। लखनऊ के लिए हालांकि परेशानी ये है कि मार्कस स्टोइनिस पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लगी थी। ऐसे में उनका खेलना तय नहीं है। अगर वो नहीं खेलते हैं तो क्विंटन डिकॉक को मौका मिल सकता है। वहीं यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा।

जोश हेजलवुड की फिटनेस पर सवाल कायम

लखनऊ की ही तरह आरसीबी के लिए भी जोश हेजलवुड की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। हेजलवुड रविवार को हुए ट्रेनिंग सेशन में गेंदबाजी करते नजर नहीं आए थे। ऐसे में उनकी जगह डेविड विली टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं। टीम में और कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

इसे भी पढ़ें – PBKS vs CSK, Shikhar Dhawan’s sixer video : शिखर धवन के छक्के पर दीवानी हुई हसीना, धोनी के इस रिएक्शन ने जीता करोड़ो फैंस का दिल, देखें वीडियो

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI–

  • केएल राहुल, काइल मेयर्स,
  • मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक,
  • आयुष बडोनी, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई,
  • आवेश खान, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा,
  • क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर/युधवीर सिंह चरक

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI–

  • विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, शाहबाज़ अहमद,
  • ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक,
  • डेविड विली, वानिंदु हसरंगा,
  • सुयश प्रभुदेसाई/कर्ण शर्मा,
  • विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

Dream 11

कीपर- निकोलस पूरन, केएल राहुल (कप्तान)
बल्लेबाज- काइल मायर्स, फाफ डु प्लेसी, क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)
ऑलराउंडर्स- ग्लेन मैक्सवेल, क्रुणाल पंड्या, विराट कोहली
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा,

इसे भी पढ़ें – MI vs RR IPL 2023 Preview Today: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा दूसरा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट सहित सभी डिटेल्स

Exit mobile version