धोनी की बैटिंग के दौरान मैदान पर जो दिखा उसने मोहम्मद कैफ को सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया. तो फिर सवाल ये है कि धोनी की बैटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. विकेटकीपर केएल राहुल भी हैरान रह गए. 42 साल के धोनी जब खेलने के लिए मैदान पर आते हैं तो फैंस उनकी तरफ उमड़ पड़ते हैं. आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरी. इस मैच के दौरान धोनी की पारी एक्शन से भरपूर थी. धोनी की 9 गेंदों में 28 रन और 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट वाली पारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जब धोनी खेल रहे थे तभी दूसरी गेंद फेंकी गई, तभी कुछ ऐसा हुआ कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को सवाल उठाने पर मजबूर होना पड़ा.
Making our day! 🥳🙌💥#ThalaDharisanam
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 19, 2024
इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल 2024 में धोनी का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। वह हिट कर रहा है, जबरदस्त खेल रहा है, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहा है।’ आखिरी ओवरों में आकर वह वही करते नजर आते हैं जो एक फिनिशर को अपनी टीम के लिए करना चाहिए. लेकिन, लखनऊ के खिलाफ मैच में जो देखने को मिला उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
मोहसिन खान के ओवर में क्या हुआ.
एलएसजी के खिलाफ धोनी की पारी की दूसरी गेंद 19वें ओवर की पहली गेंद थी. लखनऊ की ओर से यह ओवर मोहसिन खान डाल रहे थे. मोहसिन ने पहली गेंद धोनी को वाइड फेंकी. जब वही गेंद दोबारा फेंकी गई तो क्या हुआ, इस पर सवाल खड़े हो गए. मोहसिन की इस गेंद पर धोनी बीट हो गए. पिटने के बाद धोनी ने वाइड की तलाश में अंपायर की तरफ देखा. फील्ड अंपायर ने गेंद को वाइड करार देने से इनकार कर दिया.
धोनी ने रिव्यू लिया, थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया
धोनी ने फील्ड अंपायर के फैसले की समीक्षा की और तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया। पूरा नजारा हैरान करने वाला था क्योंकि फुटेज देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड नहीं थी. यह विस्तृत रेखा के भीतर है. अब फील्ड अंपायर ने तो इसे देख लिया लेकिन बार-बार देखने के बावजूद थर्ड अंपायर को यह नजर नहीं आया, जो हैरान करने वाली बात थी.
𝙎𝙞𝙢𝙥𝙡𝙮 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚!
MS Dhoni smacks a 1⃣0⃣1⃣ metre SIX into the stands 💥
Lucknow is treated with an entertaining MSD finish 💛
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XIT3O43l99
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
मोहम्मद कैफ ने उठाया सवाल
मैच की कमेंट्री के दौरान मोहम्मद कैफ ने थर्ड अंपायर के इस फैसले पर तंज कसा. उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि गेंद वाइड नहीं थी, देनी पड़ी. यानी एक तरह से कैफ ने अंपायर के फैसले पर ही सवाल उठा दिया.
थर्ड अंपायर के फैसले पलटने के बाद मैदान पर जो हुआ उसे धोनी द्वारा मचाए गए तूफान के तौर पर देखा गया. उस वाइड के बाद धोनी ने अगली दो गेंदों पर 10 रन बनाए. उन्होंने पहले लीगल गेंद पर चौका और फिर दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. मोहसिन ने इस ओवर में 3 वाइड फेंकी और कुल 14 रन दिए।
इसे भी पढ़ें-
- CSK vs LSG Playing 11: चेन्नई और लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस प्रकार दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- Big update! टी20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत को मिल सकती है जगह, ये हैं खासियत
- Rohit Sharma Viral Video : वर्ल्ड कप से पहले फैंस ने जीता रोहित का दिल , बोले ‘हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो’, हिटमैन ने दिया रिएक्शन – वीडियो वायरल