IPL 2024 , Mayank Yadav: पिछले कुछ वक्त से अनफिट चल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है मयंक यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मुकाबले में खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द हो सकता है। ऐसी चर्चाएं हैं कि मयंक यादव को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। मयंक यादव ने इस आईपीएल में अपनी रफ्तार और एक्यूरेसी से सभी को प्रभावित किया है। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने मयंक को भारत का अगला स्पीडस्टार बताया है। साथ ही टी-20 विश्वकप में मौका देने की वकालत की है।
मयंक यादव ने आईपीएल अपने शानदार अंदाज में की थी
मयंक यादव ने आईपीएल की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने पहले दोनों मैचों में तीन-तीन विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान मयंक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। हालांकि तीसरे मैच में साइड स्ट्रेन के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद से वह लगातार बाहर ही हैं। पिछले कुछ दिनों से वह नेट्स में बॉलिंग कर रहे हैं। एलएसजी ने उनका वीडियो भी पोस्ट किया था, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें मैच में नहीं उतारा जा रहा था।
आज मुंबई इंडियंस से है लखनऊ का अगला मैच
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस से है। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। उसके इस मिशन में मयंक यादव एक अहम हथियार हो सकते हैं। वहीं, मुंबई की टीम भी इस मैच को जीतकर अपनी स्थित को मजबूत करना चाहेगी।
इसे भी पढ़ें –
- ICC टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आज हो सकता है ऐलान, इस प्रकार होगा भारतीय स्क्वाड
- School Summer Vacation की डेट्स हुईं जारी, इस दिन से शुरू हो जाएगी स्कूलों की छुट्टियां, यहाँ देखे डिटेल्स
- T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, देखें पूरा स्क्वाड