Home News महालूट ऑफर! Motorola का झक्कास Smartphone हुआ लॉन्च, खरीदें 11...

महालूट ऑफर! Motorola का झक्कास Smartphone हुआ लॉन्च, खरीदें 11 हजार रुपये से कम कीमत में

0
महालूट ऑफर! Motorola का झक्कास Smartphone हुआ लॉन्च, खरीदें 11 हजार रुपये से कम कीमत में

Motorola का झक्कास Smartphone लॉन्च हो गया है, आप इसे 11 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते है आपको बता दें Motorola ने 11 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो धांसू फीचर्स के साथ आता है. फोन में 50MP का धांसू कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलती है. आइए जानते हैं Moto G53 की कीमत और फीचर्स…और आप इसे इतने कम कीमत कैसे खरीद सकते है

Motorola ने एक ईवेंट में Moto X40 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत भी 11 हजार रुपये से कम है. इस मॉडल का नाम Moto G53 है. फोन में 50MP का धांसू कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलती है. आइए जानते हैं Moto G53 की कीमत और फीचर्स…

महालूट ऑफर! Motorola का ये स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, लॉन्च होने से पहले लीक हुए फीचर्स और स्पसिफिकेशन

Moto G53 Price In India

Moto G53 के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन (10,684 रुपये) है. 8GB + 128GB वैरिएंट वाले की कीमत 1099 युआन (13,006 रुपये) है. फोन दो कलर (ब्लैक और ग्रे) में आया है. फोन को फिलहाल सिर्फ चीनी मार्केट में पेश किया गया है. उम्मीद है फोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा.

Moto G53 Specifications

Moto G53 में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिज़ाइन के साथ आता है.

Moto G53 Camera

Moto G53 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलता है. फोन Android 13 पर चलेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Moto G53 Battery

Moto G53 में 5000mAhकी तगड़ी बैटरी मिलती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. Moto G53 का वजन भी काफी लाइट होगा इसका वजन सिर्फ 183 ग्राम है. इसका माप 162.7 x 74.6 x 8.1mm है. Good News! Airtel के इस झक्कास प्लान्स पर पायें Netflix और Hotstar बिलकुल फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version