Wants To Get Clear Skin: चेहरे के दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को साफ करके चेहरे से एजिंग के निशान को कम करना चाहते हैं तो रोजाना केसर से बनी इस नाइट क्रीम को लगाकर देखें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगे
चेहरा डल और बिल्कुल फीका लगने लगा है तो मेकअप की परत चढ़ाने की बजाय उसे नेचुरली ग्लोइंग बनाने की कोशिश करें। इस काम में मदद करेंगे होममेड नुस्खे। अक्सर लड़कियां घरेलू नुस्खों को हल्के में लेती हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज करती हैं लेकिन इस होममेड नाइट क्रीम को लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। आगे जानें कैसे बनाएं घर में केसर के गुणों वाली नाइट क्रीम।
स्किन पर केसर लगाने के फायदे
- स्किन पर केसर के रेशे लगाने से काफी सारे फायदे होते हैं।
- ये रंग निखारने में मदद करता है।
- दाग-धब्बों को हल्का करता है।
- डार्क सर्कल को कम करने में हेल्प करता है।
- नेचुरल सनस्क्रीन का काम करता है और यूवी से प्रोटेक्ट करता है।
- चेहरे पर होने वाली झाईयों को भी कम करता है।
होममेड नाइट क्रीम बनाने का तरीका
अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों को हटाकर उसे खूबसूरत और चमकदार बनाना चाहती हैं तो रोजाना इस नाइट क्रीम को यूज कर सकती हैं। जानें बनाने का तरीका।
केसर के 15-20 रेशे
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच बादाम का तेल
- 1 कैप्सूल विटामिन ई
- 1 चम्मच गुलाब जल
सबसे पहले केसर के रेशों को किसी नैपकिन में लपेटकर तवे पर सेंक लें। अब किसी छोटी सी कांच की शीशी में केसर के धागों को डालें। इसमे बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स कर लें। जब ये मिक्स हो जाए तो कुछ बूंद गुलाब जल और एलोवेरा जेल की मिलाएं। अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करते ही ये बिल्कुल फोम वाले टेक्सचर में आ जाएगा। इसे ढक्कन बंद कर रख लें।
रोजाना रात को फेस क्लीन करने के बाद इस क्रीम को लगाएं। कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा और इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
- चेहरे से रिंकल गायब होने लगेंगे
- स्किन का कलर हल्का होने लगेगा
- चेहरे पर ग्लो दिखेगा
- डार्क स्पॉट्स साफ होंगे
- स्किन एजिंग दिखना बंद हो जाएगी।
Read Also: Zurich Diamond League: अपार मेहनत के बावजूद गोल्ड मेडल से मात्र 15cm से चूके नीरज चोपड़ा