Home Health शादी से पहले इन टॉपिक पर बात करके अपने पार्टनर को करें...

शादी से पहले इन टॉपिक पर बात करके अपने पार्टनर को करें खुश, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी

0

Married Life Tips: लाइफ पार्टनर का चुनाव हमारी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है.ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आपको शादी से पहले अपने पार्टनर से किन टॉपिक पर बात कर लेनी चाहिए?

long Hair Tips: छोटे बालों को करे लंबा, घना और मजबूत , केवल इन 3 बातों का रखें ख्याल

लाइफ पार्टनर का चुनाव हमारी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है.लव मैरिज में तो फिऱ भी थोड़ी परेशानियां कम आती हैं लेकिन अरेंज्ड मैरिज में शादी के बाद पार्टनर को समझने और उसके साथ एडजस्ट करने में काफी समस्याएं आती हैं.वहीं अरेंज्ड मैरिज में शादी से पहले लड़की या लड़के से मिलने का एक या दो बार ही मौका मिलता है. लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के साछ शादी से पहले ही डिसकस कर लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर से इन मुद्दों पर बात नहीं करते हैं तो संभव है कि शादी के बाद आपको इन्हीं बातों को लेकर परेशान होना पड़े. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको शादी से पहले अपने पार्टनर से किन टॉपिक पर बात कर लेनी चाहिए?

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के लिए, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, निखार के साथ चेहरा खिल उठेगा

शादी से पहले पार्टनर से करें इन मुद्दों पर बात

पारिवारिक रीति-रिवाज

हर परिवार की अपनी कुछ परंपराएं, रीति-रिवाज होते हैं. जो जरूरी नहीं कि आपके यहां भी हो. ऐसे में शादी से पहले लड़की हो या लड़का उन्हें एक दूसरे के परिवार की परंपराएं, पूजा-पाठ संबंधी मान्यताएं और संस्कार आदि के बारे में बातें कर लेनी चाहिए. खासकर ऐसी लड़कियां जो वर्किंग हैं. उन्हें इस बारे में अपने पार्टनर से बात कर लेनी चाहिए कि वो परिवार की मान्यताओं और परंपराओं को कितना समय और कितना डेडिकेशन दे पाएंगी.

Home Remedies: 5 फेस पैक आपकी ड्राई स्किन को कर देंगी हमेशा के लिए सॉफ्ट, जाने इस्तेमाल करने का तरीका

पैसा और करियर के बारें में करे बात

अरेंज्ड मैरिज से पहले फाइनेंशियल मुद्दों पर बात कर लेना भी बहुत जरूरी होता है.आप करियर और फाइनेंस से जुड़ी बातों और भविष्य के सपनों के बारे में अपने होने वाले पार्टनर से बात कर सकते हैं. खासकर लड़कियों के लिए इस बारे में बात करना बहुत जरूरी है कि वो करियर में ग्रोथ के लिए आगे क्या करना चाहती हैं और पार्टनर उनकगा उन्हें इस काम में कैसे सपोर्ट करेगा.

White hair problem: क्या एक बार सफेद होने के बाद फिर से काले हो सकते हैं बाल? आसानी से काले हो सकते है केवल आजमायें ये घरेलू नुक्सा, फिर देखें फ़ायदा

जॉब और टाइमिंग्स के बारे मे जरूर करें बात

कई बार इन बातों को लेकर भी हसबैंड और वाइफ के बीच तनाव रहता है कि जॉब या टाइमिंग की समस्या सामने आती है. कुछ जॉब सेक्टर ऐसे हैं जहां डे-शिफ्ट और नाइट शिफ्टड दोनों में ही काम करना पड़ता है. ऐसे में संभव है कि आप अभी डे-शिफ्ट में हो लेकिन भविष्य में नाइट शिफ्ट में काम करना पड़ें.इसलिए इस मुद्दे पर भी शादी से पहले ही बात कर लेनी चाहिए.

Worst Hair Oil: गलती से भी न लगाएं ये 4 तरह के हेयर ऑयल बालों में , वरना आपके बाल पड़ जाएंगे लेने के देने

Exit mobile version