Home Entertainment ‘राम तेरी गंगा मैली’ में ब्रेस्टफीडिंग सीन पर बोलीं मंदाकिनी, कहा- उस...

‘राम तेरी गंगा मैली’ में ब्रेस्टफीडिंग सीन पर बोलीं मंदाकिनी, कहा- उस सिन के बाद मेरे संग..

0
‘राम तेरी गंगा मैली’ में ब्रेस्टफीडिंग सीन पर बोलीं मंदाकिनी, कहा- उस सिन के बाद मेरे संग..

Mandakini Breastfeeding Scene: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्माता-निर्देशक रहे राज कपूर की साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ कई कारणों से छाई रही थी। इस फिल्म में नजर आए तमाम सितारे भी रातों-रात फेमस हो गए थे और सबसे ज्यादा मशहूर हुई थीं मंदाकिनी।

फिल्म में मंदाकिनी ने ऐसे ऐसे बोल्ड और आइकॉनिक सीन्स फिल्माए थे जिन्हें आज भी तमाम फिल्मों में रिक्रिएट किया जाता है। मंदाकिनी ने उस समय के दौरान इस फिल्म में इतने ज्यादा हॉट सींस दिए थे कि खूब बवाल मच गया था। कुछ लोगों ने इसे क्लासिक फिल्म माना तो कुछ लोगों ने इसे अश्लील तक बता दिया। इस फिल्म में अभिनेत्री मंदाकिनी के ऐसे कई सींस थे, जिसकी काफी आलोचना भी की गई। उनका झरने वाला सीन आज भी बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा में रहता है। इसके अलावा, मंदाकिनी ने इस फिल्म में स्तनपान कराने वाला सीन भी किया था। फिल्म का यह सीन भी खूब चर्चा में रहा।

फिल्म के इनको सीन्स ने मंदाकिनी को बोल्ड अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई थी। 37 सालों के बाद मंदाकिनी ने ब्रेस्टफीडिंग कराने वाले सीन पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि उस सीन के पीछे क्या वजह थी।

मंदाकिनी में सालों बाद एक इंटरव्यू के दौरान इस सीन पर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने यह सीन किया था तब लोगों ने उनके लिए तरह-तरह की बातें बनाई थी। जब इंटरव्यू के दौरान मंदाकिनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहा कि सबसे पहले आप लोगों को मैं क्लियर कर दूँ कि वह सिर्फ एक स्तनपान सीन नहीं था, वह शूट इस तरह से किया गया था कि लोगों को देखने में वैसा लगे, यह फिल्म की डिमांड थी।

मंदाकिनी ने इंटरव्यू के दौरान आगे यह बताया कि मैं अगर समझाऊं कि वह सीन कैसे शूट हुआ, तो उसमें काफी वक्त लगेगा। सीन को शूट करने के पीछे लंबी कहानी है। आप स्क्रीन पर जो क्लीवेज देख रहे हैं वह टेक्निकल भी होता है। लेकिन आज जिस तरह से फिल्मों में स्किन शो होता है, उस मुकाबले में तो वह सीन कुछ भी नहीं था। सच कहूं तो वह सीन बहुत ही शुद्धता के साथ शूट किया गया था, लेकिन आजकल की फिल्मों में तो सिर्फ कामुकता ही देखती है।

Exit mobile version