Home News Mayank Yadav, RCB vs LSG : बेंगलुरु की पटरी पर दौड़ी मयंक...

Mayank Yadav, RCB vs LSG : बेंगलुरु की पटरी पर दौड़ी मयंक यादव की लखनऊ ‘राजधानी एक्सप्रेस, रफ़्तार के आगे बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस

0
Mayank Yadav, RCB vs LSG

Mayank Yadav, RCB vs LSG : बेंगलुरु की पटरी पर दौड़ी मयंक यादव की लखनऊ ‘राजधानी एक्सप्रेस, खतरनाक बॉलिंग रफ़्तार के आगे बैंगलुरु का बैटिंग ऑर्डर हुआ पूरीतरह तहस-नहस, बता दें , आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकतरफा अंदाज में आरसीबी को 28 रन से पटखनी दी। बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने भी खूब रंग जमाया। रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने एकबार फिर अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी। मयंक ने महज 14 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट अपनी झोली में डाले। ये तीन RCB की जान थे।

Mayank Yadav RCB vs LSG: आईपीएल 2024 में एक गेंदबाज सनसनी बनकर सामने आया है। नाम है मयंक यादव। लखनऊ में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने के बाद मयंक की राजधानी एक्सप्रेस बेंगलुरु में भी जमकर दौड़ी। मयंक के आगे ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन जैसे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। चौके-छक्कों की तो छोड़िए मयंक के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज एक या दो रन चुराने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए।

RCB के खिलाफ फिर छाए मयंक यादव

मयंक यादव ने अपनी रफ्तार के दम पर चिन्नास्वामी के मैदान पर जमकर महफिल लूटी। मयंक के आगे बेंगलुरु के धाकड़ बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मयंक ने अपना पहला शिकार मैक्सवेल को बनाया। मयंक की स्पीड से मैक्सवेल चकमा खा गए और पूरन को आसान सा कैच थमाते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अभी आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 15 रन और ही लग पाए थे कि मयंक की बेमिसाल गेंद के सामने कैमरून ग्रीन चारों खाने चित हो गए।

मयंक की रफ्तार भरी गेंद को मानो ग्रीन के पास कोई जवाब ही नहीं था और उनको क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा। लखनऊ के युवा गेंदबाज ने अपना तीसरा शिकार सेट बल्लेबाज रजत पाटीदार को बनाया। 4 ओवर के स्पेल में मयंक ने सिर्फ 14 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले।

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किया नया कीर्तिमान

आईपीएल डेब्यू मुकाबले में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियों में आए मयंक ने दूसरे ही मैच में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। आरसीबी के खिलाफ मयंक के हाथ से निकली एक गेंद की स्पीड 156.7 किमी प्रति घंटे रही। यह आईपीएल 2024 में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद भी है।

आरसीबी के होम ग्राउंड पर लखनऊ ने चटाई धूल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को 28 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने डिकॉक की 81 और पूरन द्वारा खेली गई 21 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 181 रन लगाए। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की पूरी टीम 153 रन बनाकर ढेर हो गई।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version