Home Health याददाश्त हो रही है कमजोर तो आपको हो गयी है इस विटामिन...

याददाश्त हो रही है कमजोर तो आपको हो गयी है इस विटामिन की कमी, तुरन्त करें उपाय नहीं तो.

0
If your memory is becoming weak then you are suffering from deficiency of this vitamin, otherwise take immediate measures.

Benefits of Vitamin B12: जिस तरह अच्छी सेहत और स्ट्रॉन्ग बॉडी पाने के लिए विटामिन A, B ,C और D की जरूरत होती है, उसी तरहत विटामिन B 12 भी एक हेल्दी शरीर के लिए बेहद अहम है. अगर शरीर में ये पर्याप्त मात्रा में है तो आपको बीमारियां आसानी से नहीं घेर सकती हैं. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि विटामिन B12 ऐसा जरूरी पोषक तत्व है जो हमारी अच्छी सेहत के लिए बेहद उपयोगी है.

बॉडी में क्यों हो जाती है विटामिन बी 12 की कमी

अगर आप विटामिन बी 12 (Vitamin B12) के लिए जरूरी फूड का सेवन नहीं कर रहे हैं, तो यह प्रमुख कारण हो सकता है. एचआईवी (HIV) जैसी खतरनाक बीमारियों की वजह से शरीर में विटामिन बी 12 का अवशोषण (Absorb) नहीं हो पाता है. कुछ बैड बैक्टीरिया, एंटीबायोटिक, सर्जरी और टेपवर्म भी इस विटामिन की कमी की वजह हो सकती है.

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

  • चक्कर आना
  • भूख नहीं लगना
  • स्किन पीली या मटमैला हो जाना
  • अक्सर मूड चेंज होना
  • तनाव हावी होना
  • बहुत ज्यादा थकान होना
  • वजह घटना
  • हाथ और पैर में झुनझुनी होना
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • मांशपेशियों में कमजोरी होना

विटामिन बी-12 की कमी से होने वाली बीमारियां

  • भूलने और भ्रम में रहने की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है.
  • हड्डियों में दर्द की समस्या होने लगती है.
  • पूरा नर्वस सिस्टम भी बुरी तरह से प्रभावित होता है.
  • इससे शरीर के हर अंग तक खून पहुंचाने में भी परेशानी होने लगती है.

सेहत के लिए क्यों जरूरी है विटामिन बी-12

  • विटामिन बी-12 की कमी दिमाग और नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करती है.
  • महिलाओं को प्रेग्नेंसी में विटामिन बी-12 की बहुत ज्यादा जरूरत होती है.
  • विटामिन बी-12 की कमी डिमेंशियां की बीमारी का कारण बन सकता है.
  • इस जरूरी विटामिन की कमी से हड्डियों और जोड़ों में दर्द रहता है
  • इससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है.
  • शरीर में एनर्जी प्रोडक्‍शन के लिए भी विटामिन बी 12 जरूरी होता है.

इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा

आप भी बॉडी में इस विटामिन की कमी महसूस कर रहे हैं तो कुछ ऐसे फूड्स हैं जिनकी मदद से आप विटामिन बी 12 (Vitamin B 12 Rich Food) की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

  • पनीर
  • ओट्स
  • दूध ब्रोकली
  • मशरूम
  • मछली
  • अंडा
  • सोयाबीन
  • दही

 Read Also: AFG vs NED, ODI WORLD CUP 2023: अफगानिस्तान की जीत ने बढ़ा दी पाकिस्तान की धड़कनें, यहाँ देखें पॉइंट टेबल में पाकिस्तान का हाल

Exit mobile version