Home News MI vs GT highlight: सूर्यकुमार ही नहीं राशिद खान ने भी बल्ले...

MI vs GT highlight: सूर्यकुमार ही नहीं राशिद खान ने भी बल्ले से मचाया तूफान, मुंबई इंडियंस के मैच दौरान उड़ा दिए थे होश

0
MI vs GT highlight: सूर्यकुमार ही नहीं राशिद खान ने भी बल्ले से मचाया तूफान, मुंबई इंडियंस के मैच दौरान उड़ा दिए थे होश

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रनों की खूब बारिश हुई। पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफान मचाया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने करामाती पारी खेली।

राशिद ने बेखौफ बल्लेबाजी कर क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े कर दिए। आठवें नंबर पर उतरे खान ने 32 गेंदों में 3 चौके-10 छक्के ठोक 246.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन ठोके। हालांकि वे गुजरात टाइटंस को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस का बड़ा नुकसान कर दिया।

इसे भी पढ़ें-  IPL 2023 : सूर्यकुमार का कहर जारी गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों को ढूंढ-ढूंढ कर पीटा

50 रन से जीतती मुंबई इंडियंस तो पॉजिटिव हो जाता NRR

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने ये मुकाबला 27 रनों के अंतर से जीता। यदि वह 50 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती तो उसका नेट रन रेट (NRR) पॉजिटिव में चला जाता। इस मैच को जीतने के बावजूद एमआई की एनआरआर -0.117 ही रह गई है। एमआई 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

चूंकि आगे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए नेट रन रेट की बड़ी भूमिका होगी, ऐसे में राशिद खान ने मुंबई इंडियंस को जीत के बावजूद बड़ा झटका दे दिया। एमआई के पास अब दो मुकाबले बचे हैं, जिसमें उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

गुजरात टाइटंस भी चूकी

वहीं गुजरात टाइटंस इस मुकाबले को हारने के बाद भी टॉप पर बनी हुई है, लेकिन यदि वह जीतती तो 18 अंकों के साथ सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती। उसके पास अब 15 मई को एसआरएस और 21 मई को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले बचे हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीमें इस टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करती हैं। बहरहाल, राशिद खान ने इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया। धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में महज 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें-  MI vs GT: सूर्या ने दिखाया अपनी बैटिंग का तूफानी जलवा तो गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों की गेंदबाजी हुई हलवा

Exit mobile version