MI vs KKR Highlights : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में पहली जीत हासिल कर ली है. उसने सीजन के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद रयान रिकेल्टन की फिफ्टी के दम पर मुंबई को यह जीत मिली. इससे पहले उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता को सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिली थी.
अश्विनी ने 4 विकेट लेकर रचा इतिहास
मुंबई की इस जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार हीरो बने. उन्होंने अपने पहले आईपीएल मैच में कहर बरपा दिया. अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी बॉलिंग के दम पर मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 16.2 ओवरों में 116 रन पर समेट दिया. इसके बाद रयान रिकेल्टन की फिफ्टी के दम पर उसने आसानी से रन चेज कर लिया. मुंबई ने 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया.
रिकेल्टन ने की शानदार बैटिंग
117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को हिटमैन रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन में अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5.2 ओवरों में 46 रन की साझेदारी की. रोहित 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया. विल जैक्स ने 17 गेंद पर 16 रन बनाए. उन्हें भी रसेल ने आउट किया. रिकेल्टन ने शानदार बैटिंग की और मैच को फिनिश किया. उन्होंने 41 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
कोलकाता की बैटिंग फ्लॉप
मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. केकेआर की शुरूआत बहुत खराब रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (0) पहले दो ओवर में आउट हो गए. पावरप्ले के आखिर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था. कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) और वेंकटेश अय्यर (3) भी पावरप्ले के अंदर आउट हो गए थे.
100 के पार पहुंचा कोलकाता
अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाए और अश्वनी को एक छक्का भी जड़ा. रघुवंशी भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पांड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए मनीष पांडे को 11वें ओवर में अश्वनी ने आउट किया.
वह 19 रन ही बना पाए. अश्विनी ने फिर रिंकू सिंह (17) और आंद्रे रसेल (5) को आउट कर सनसनी मचा दी. रमनदीप सिंह ने आखिरी में 22 रन बनाए और कोलकाता को 100 रन के पार पहु्ंचाया. मुंबई के लिए अश्विन के अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. मिचेल सैंटनर, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली.
Read Also:
- Rituraj Gaikwad : मैच हारने के बाद ऐसा क्या बोले ऋतुराज गायकवाड़ कि, “पुरानी यादें हो गयी ताजा”
- iPhone 16 खरीदने का गोल्डन चांस, तुरंत पाइये 44,000 रुपये तक की बम्पर छूट! जानिए कितनी कीमत
- NZ vs PAK Highlights : लेकिन नहीं बदला Pakistani का नतीजा; न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से रौंदा