MI vs KKR, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
खास बात यह है कि आज के मैच में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं। रोहित फिट नहीं होने की वजह से मैच से बाहर हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है।
इसे भी पढ़ें- White Hair Problem: क्या जवानी में सिर पर होने लगे हैं सफेद बाल? ये घरेलू उपाय बालों की समस्या पर लगा देगा फुल स्टॉप
सूर्या ने जीता टॉस | Surya won the toss
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद सूर्या ने कहा कि ‘वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे, विकेट सूखी दिख रही है। गेंद बाद में अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, इसलिए बल्लेबाजों को पिच पर बाद में मदद मिलेगी।’
इस वजह से नहीं खेल रहे रोहित शर्मा | Rohit Sharma is not playing because of this
वहीं रोहित शर्मा को लेकर सूर्यकुमार ने बताया कि रोहित पूरी तरह से फिट नहीं है, रोहित के पेट में इंफेक्शन हो गया है। इसलिए रोहित को आज का मुकाबला नहीं खेलने की सलाह दी गई है। जिसके चलते वह बाहर है। वहीं कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने का समय आ गया है। हम एक बदलाव के साथ जा रहे हैं, जानसेन अंदर आते हैं, बाकी सब समान है।’
🗒️ Our squad for #MIvKKR 👇
1️⃣1️⃣: Ishan (WK), Green, Surya (C), Tilak, David, Wadhera, Shokeen, Arjun, Chawla, Meredith, Duan
🎽 Subs: Rohit, Ramandeep, Arshad, Vishnu, Kartikeya#OneFamily #MIvKKR #ESADay #MumbaiMeriJaan #IPL2023 #TATAIPL
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
रोहित शर्मा इम्पेक्ट प्लेयर | Rohit Sharma Impact Player
रोहित शर्मा भले ही आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें इम्पेक्ट प्लेयर में शामिल किया गया है। यानि रोहित शर्मा अगर बैटिंग तक फिट होते हैं तो वह बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) | Mumbai Indians (Playing XI):
- ईशान किशन (डब्ल्यू), कैमरन ग्रीन,
- तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (सी),
- टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर,
- ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला,
- डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) | Kolkata Knight Riders (Playing XI):
- रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर,
- एन जगदीसन, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह,
- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर,
- उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन,
- वरुण चक्रवर्ती
इसे भी पढ़ें- White Hair Problem: क्या जवानी में सिर पर होने लगे हैं सफेद बाल? ये घरेलू उपाय बालों की समस्या पर लगा देगा फुल स्टॉप