MI vs LSG: निकोलस पूरन(Nicholas Pooran) का विकेट गिरते ही झूम उठीं थी नीता अंबानी, 24 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स(Mumbai Indians and Lucknow Super Giants) की भिड़ंत हुई।
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई की टीम ने बाज़ी मार ली। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ की टीम को 81 रनों से हराते हुए एकतरफा जीत अपने नाम कर ली।
इसे भी पढ़ें – कृष्णप्पा गौतम को रन आउट कर रोहित शर्मा ने जीत के लिए चली थी नयी चाल, जिसमे फंस गयी थी गौतम गंभीर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स
पूरन के विकेट पर खुश हो गईं नीता
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाड़ी आकाश मधवाल ने अपने शानदार गेंदबाज़ी से लखनऊ के खेमे में हड़कंप मचा दिया। इस मैच में बेहद किफायती गेंदबाज़ी करते हुए आकाश मधवाल(Akash Madhwal) ने 5 बेहतरीन विकेट अपने नाम कर लिए जिसकी वजह से लखनऊ की टीम के एक के बाद एक बल्लेबाज़ धराशायी होते चले गए।
आकाश मधवाल के इन्हीं शिकारों में एक शिकार थे
आकाश मधवाल के इन्हीं शिकारों में एक शिकार थे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन। जब निकोलस पूरन मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए तब उस वक़्त लखनऊ की टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी और उसके 74 रन पर 4 विकेट जा चुके थे।
इसी बीच निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने के लिए स्ट्राइक पर आते हैं। लखनऊ को अपने बल्लेबाज़ निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन आकाश मधवाल की धारदार गेंदबाज़ी ने उन सारी उमीदों पर पानी फेर दिया।
मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाज़ी करने वाले आकाश मधवाल(Akash Madhwal) ने 10वें की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने एक ऐसी आउट स्विंग फेंकी जिसे पूरन समझने में पूरी तरह से मात खा गए। आकाश के द्वारा डाली गई गेंद ने पूरन के बल्ले का किनारा लिया और सीधे विकेट के पीछे खड़े ईशान किशन(ISHAN KISHAN) तक जा पहुंची।
पूरन के विकेट के बाद जहाँ एक तरफ नीता अंबानी बेहद खुश नज़र आईं तो वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर नाख़ुश दिखाई दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।इसे भी पढ़ें –
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1661589918907334658?s=20
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1661624639661961216?s=20
इसे भी पढ़ें – IPL फाइनल से पहले WTC Final को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कंगारुओं को दी खुलेआम चेतावनी, जानिए क्या कहा