Tim David six Sachin Tendulkar reaction VIDEO: टिम डेविड ने आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर जैसे ही जेसन होल्डर को 84 मीटर लंबा छक्का मारा मुंबई इंडियंस के डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर खुशी से उछल पड़े।
आखिरी ओवर में टिम डेविड के तीन लगातार छक्कों ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स पर जीत दिलाई बल्कि ‘क्रिकेट के भगवान’ का भी दिल जीत लिया। इधर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड जेसन होल्डर की गेंदों को मैदान पार भेज रहे थे तो उधर सचिन तेंदुलकर खुशी से फूले नहीं समां रहे थे। डेविड के हर छक्के पर वह झूम रहे थे।
” वानखेड़े स्टेडियम पर रिकॉर्ड 212 रन का लक्ष्य हासिल करने के बाद सचिन तेंदुलकर भी स्टैंड्स से मैदान पर उतरे और टिम डेविड को सीने से लगा लिया। “
टिम डेविड सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 45 रन की शानदार पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक होने की अपनी प्रतिष्ठा पर खरे उतरे। इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 1000वें मैच में कुल 213 रनों का रिकॉर्ड। सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टिम डेविड को पिछले साल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में साइन किया था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज छठे नंबर पर बैटिंग करने आया और कुछ ही गेंदों के भीतर पूरा खेल बदल दिया।
Tim David, take a bow 🔥
What a way to leave Wankhede and Sachin Tendulkar all smiles 😀#IPL2023 #TATAIPL #MIvRR #IPL1000 | @mipaltan @timdavid8 pic.twitter.com/evvQRJCEFu
— JioCinema (@JioCinema) April 30, 2023
पोलार्ड से हो रही तुलना
ऊंचे कद के इस ऑलराउंडर ने दो चौके और पांच बड़े छक्के लगाए। 27 वर्षीय डेविड के छक्कों से सिर्फ सचिन तेंदुलकर और खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम की भीड़ ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव और जोफ्रा आर्चर जैसे साथी खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आए।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने टिम डेविड की तुलना कायरन पोलार्ड से कर दी। पिछले सीजन तक टीम के अहम ऑलराउंडर्स में से एक रहे पोलार्ड फिलहाल कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं।
बीते कई साल से वह इसी तरह डेथ ओवर्स में मुंबई को जीत दिलाते आ रहे थे। डेथ ओवर्स में बाउंड्री पर अपने ऊंचे कद का इस्तेमाल कर कैच लपकते थे, जैसे अब टिम डेविड कर रहे हैं।