Home News MI vs RR: “सूर्यकुमार यादव” नहीं टिम डेविड बने मुंबई इंडियंस...

MI vs RR: “सूर्यकुमार यादव” नहीं टिम डेविड बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचन नामुमकिन जीत को बनाया मुमकिन

0
MI vs RR: "सूर्यकुमार यादव" नहीं टिम डेविड बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचन नामुमकिन जीत को बनाया मुमकिन

IPL 2023, MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार शाम को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक था और अंत में मुंबई की पलटन ने बाजी मार ली। ये टीम की टूर्नामेंट में चौथी जीत थी जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने टिम डेविड की भी तारीफ की।

मुंबई इंडियंस को मिल गया नया पोलार्ड:  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में टिम डेविड ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए और टीम को जीत दिला दी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को उन्हें देखकर पोलार्ड की याद आ गई।

RCB vs LSG: “केएल राहुल की गैर मौजूदगी की वजह से RCB ने चटायी धूल” कृणाल पांड्या ने किया शॉक्ड कर देने वाला खुलाशा

रोहित ने मैच के बाद कहा कि ‘यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमने लक्ष्य का पीछा किया। पिछले मैच में भी हम इसी तरह के लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। हमारे पास क्षमता है, लेकिन हमें खुद का समर्थन करने की जरूरत है।

डेविड टीम के अगले पोलार्ड हो सकते हैं, वह उनकी कमी पूरा करने में सक्षम हैं। इतने सालों तक पोलार्ड ने हमें इतनी सारी चैंपियनशिप जीत दिलाई हैं। टिम के पास इतनी काबिलियत और ताकत है।”

जायसवाल अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं- रोहित

मैच के बाद रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “जायसवाल को मैंने पिछले साल देखा था, इस साल उन्होंने अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं।

मैंने उनसे पूछा कि इतनी ताकत कहां से आ रही है, उनका कहना है कि वह जिम में समय बिता रहे हैं, वह वास्तव में उन्हें अच्छी तरह से समय दे रहे हैं। उसके लिए अच्छा है, भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है और आरआर के लिए भी अच्छा है।”

IPL 2023: विराट कोहली का जिगरी दोस्त बना दुश्मन “किया ऐसा कारनामा जिसे देख दंग रह गए दिग्गज”

रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर की तारीफ

रोहित शर्मा ने इसके बाद टीम में हुए बदलावों की भी बात की और इसे जरुरी बताया। रोहित ने कहा कि “एक कप्तान के तौर पर यह मुश्किल है, लेकिन दुर्भाग्य से आपको परिस्थितियों और विपक्ष से खेलना होता है।

हम एक टीम के रूप में लचीला होना चाहते हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। जोफ्रा को भारी चोट लगी है और वह लंबे समय तक नहीं खेले। गेंदबाजों को अभ्यास और लय की जरूरत होती है और हमने आज उनसे अच्छी गति देखी। सूर्या ने बेहतरीन पारी खेली।”

जानिए मैच का पूरा हाल

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए थे। 213 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी MI टीम 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। वहीं टिम डेविड ने भी अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़कर मैच जिताया।

IPL 2023 Points Table Big Changes: लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद आरसीबी ने Points Table में किया बड़ा उलटफेर

Exit mobile version