Home Sports MI vs SRH Highlights : हाई-वोल्टेज ड्रामा! एक गलती को दो बार...

MI vs SRH Highlights : हाई-वोल्टेज ड्रामा! एक गलती को दो बार दोहराया, इस खिलाड़ी का खौल उठा खून

0

MI vs SRH: वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वें मैच खेला जा रहा है। एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर एसआरएच को पहले बैटिंग करने को कहा है। मैच के पहले ही ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। पहली छह गेंदों में ही मुंबई के खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर वो गलती कर दी, जिसका खामियाजा टीम को आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है। ओवर की पहली ही गेंद पर विल जैक्स ने एमआई के फैन्स को निराश किया, तो चौथी बॉल पर कर्ण शर्मा भी बड़ी चूक कर बैठे। इन सबके बीच गेंदबाज दीपक चाहर काफी गुस्से में भी नजर आए।

हाई-वोल्टेज ड्रामा! एक गलती को दो बार दोहराया

दरअसल, दीपक चाहर के हाथ से निकली मैच की पहली ही गेंद अभिषेक शर्मा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पहली स्लिप में गई। हर किसी ने जश्न मनाने शुरू ही किया था कि विल जैक्स यह कैच ड्रॉप कर बैठे। मुंबई की पूरी टीम और फैन्स को यकीन ही नहीं हुआ कि जैक्स ने यह क्या किया। दीपक भी जैक्स की गलती पर आगबबूला होते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर दीपक ने एक बार फिर मौका बनाया और इस बार बैटिंग पर थे ट्रेविड हेड। हेड ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला, जो सीधे कर्ण शर्मा के हाथों में जाता हुआ दिखाई दिया।

हालांकि, गेंद कर्ण की खराब फील्डिंग एफर्ट की वजह से बॉल उनसे थोड़ा से आगे गिर गई। दो कैच छूटने के बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड ने कवर पॉइट की तरफ शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। फील्डर ने थ्रो किया, जिसको पहले कीपर रयान रिकेल्टन नहीं पकड़ सके और उनके ठीक पीछे खड़े विल जैक्स के हाथों को भी गेंद चकमा देकर निकल गई।

सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों के लक्ष्य को चेज कर डाला था। अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की यादगार पारी खेली थी। वहीं, एमआई ने रोमांच से भरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दी थी।

Exit mobile version