Three test match series between Australia and Pakistan in Sydney : “1 नो बॉल” पर बचे तो दूसरी बॉल पर “शान मसूद” को ले डूबे मिचेल मार्श, आपको बता दें मिचेल मार्श ने सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को 10 गेंदों में दो बार आउट किया था। पहली बार मार्श की नो बॉल की वजह से उन्हें जीवनदान मिला, मगर दूसरी बार वह बच नहीं पाए। और इस गलती की वजह से शान मसूद को पवेलियन से बाहर का रास्ता देखना पड़ा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस समय सिडनी में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस समय सिडनी में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो काफी कम बार ही क्रिकेट फील्ड पर देखने को मिलती है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल मार्श ने 10 गेंदों में दो बार पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को आउट किया। जी हां, पहली बार नो बॉल होने की वजह से मसूद को जीवनदान मिल गया था, मगर 10 गेंदों बाद ही मार्श ने उसी अंदाज में मसूद को फिर से अपना शिकार बनाया और इस बार उन्होंने अंपायर से सवाल किया क्या इस बार नो बॉल तो नहीं? इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ओवर की पांचवी गेंद मसूद के बल्ले का बाहरी किनारा
इस घटना की शुरुआत पाकिस्तानी पारी के 26वें ओवर से शुरू हुई, ओवर की पांचवी गेंद मसूद के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत का जश्न मनाना शुरू ही किया था, तभी अंपायर ने इसे नो बॉल करार देकर कंगारुओं की खुशियों पर पानी फेर दिया। इसके बाद मसूद 28वें ओवर में मार्श के सामने आए, मगर इस बार उन्होंने पहली ही गेंद पर स्ट्राइक बदल ली। इस पूरे ओवर में मसूद को मार्श का सामना नहीं करना पड़ा।
30वें ओवर में जब फिर मिचेल मार्श के सामने शान मसूद आए तो….
30वें ओवर में जब फिर मिचेल मार्श के सामने शान मसूद आए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने उन्हें उसी अंदाज में आउट किया जिस तरह उन्होंने 10 गेंद पहले किया था। 30वें ओवर की तीसरी गेंद मसूद के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में ही गई। इस बार मसूद को आउट करने के बाद मार्श पलटे और अंपायर से पूछा इस बार तो नो बॉल नहीं है? देखें वीडियो-
Mitch Marsh got the wicket of Shan Masood – but it was a no ball!
However, 10 balls later, he got him again! #AUSvPAK pic.twitter.com/bJxYikSIIc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2024
बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले दिन टी टाइम तक 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। एक समय ऐसा था जब 100 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, तब मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की पारी खेल टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
Read Also: सिराज ने चटकाये आधे दर्जन से ज्यादा विकेट, 55 रन पर धराशाही हुई मेजबान टीम