Women’s Premier League: वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने से पहले मिताली राज ने लगाया डांस का तड़का आपको बता दें कि, मिताली राज को आमतौर पर एक सीनियर बैटर के रूप में ज्यादातर देखा गया है. ऐसे में उन्हें डांस करते देखना फैन्स के लिए भी थोड़ा नया है. मिताली गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी की मेंटर हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अब केवल एक दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी पूरी करने में लगी है. चार मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे. कुल 5 फ्रेंचाइजी इसका हिस्सा होंगी. दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर मुंबई इंडियंस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी डब्ल्यूपीएल की टीम खरीदी है.
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली,अक्षर पटेल और जडेजा तीनो ने मिलकर टीम इंडिया को दिया धोखा, अगले टेस्ट मैच में हो सकते हैं टीम से बाहर
इसके अलावा गुजरात और उत्तर प्रदेश की महिला टीम भी डब्यूपीएल का हिस्सा होंगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर मिताली राज मेंटर के तौर पर गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी से जुड़ी हुई हैं.
इस वक्त सोशल मीडिया पर मिताली राज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. मिताली को मैदान पर चौके और छक्के लगाते तो सबने देखा होगा. यह पहला मौका है जब भारत की दिग्गज बैटर एक अलग अवतार में दिख रही हैं. मिताली राज के डांसिग मूव का वीडियो गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी की तरफ से ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.
𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐫𝐞𝐚𝐥𝐢𝐬𝐞 𝐢𝐭’𝐬 #𝐖𝐏𝐋 𝐦𝐨𝐧𝐭𝐡! 😌#WPL #WomensPremieLeague #GujaratGiants #Adani #Cricket @M_Raj03 pic.twitter.com/6rIxPyiXXG
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 1, 2023
मिताली राज के जीवन पर एक फिल्मी भी बन चुकी है. उनकी फिल्म का नाम मिठू है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में दिखी थी. इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि मिताली राज बचपन में डांस क्लास के लिए जाया करती थी. उन्हें भरतनाट्यम डांस आता है.
हालांकि वक्त बदला और उनका रुझान क्रिकेट की तरफ बढ़ने लगा. गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी में मिताली की भूमिका टीम के मार्गदर्शन की रहेगी.
वूमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में कुल तीन टीमों को जगह दी जाएगी. प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. फिर नंबर-2 और 3 की टीमों के बीच नॉकआउट मैच होगा.
𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐫𝐞𝐚𝐥𝐢𝐬𝐞 𝐢𝐭’𝐬 #𝐖𝐏𝐋 𝐦𝐨𝐧𝐭𝐡! 😌#WPL #WomensPremieLeague #GujaratGiants #Adani #Cricket @M_Raj03 pic.twitter.com/6rIxPyiXXG
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 1, 2023
इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह बनाएगी. डब्ल्यूपीएल के समापन के तुरंत बाद इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी.
इसे भी पढ़ें – Best Dandruff Removing Tips: आप इन 5 टिप्स को आजमाकर डेंड्रफ की समस्या से पा सकते है छुटकारा