World Cup 2023 : टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज होगी और फिर विश्वकप का आयोजन ऐसे में आने वाला समय टीम इंडिया के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस बीच महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी पुरुष टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि टीम इंडिया के पास इस बार विश्वकप जीतने का बड़ा मौका और हमारी टीम प्रबल दावेदार है।
इस चीज का मिलेगा फायदा
एक कार्यक्रम में पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि भारतीय खेल प्रेमी होने के नाते में चाहूंगी कि टीम इंडिया ही विश्वकप का फाइनल खेले। क्योंकि हमारे पास फिर से विश्वकप जीतने का बड़ा मौका है। भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है और यहां की परिस्थितियां भी हमारे पक्ष में हैं, इसलिए टीम अच्छा प्रदर्शन करें और हमें विश्वकप जीतने का मौका मिले।’
महिला क्रिकेट को रहा फायदा
मिताली राज ने कहा कि अब इंडिया में महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस साल हुई महिला इंडियन प्रीमियर लीग से भी उत्साह बढ़ा है। हमें इस बात की उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में इंडिया का क्रिकेट और तेजी से आगे आएगा। बता दें कि मिताली राज ने टीम इंडिया की तरफ से 7805 रन बनाए हैं। उन्हें महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है।
बता दें कि इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में हो रहा है। पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेगी, जिसमें टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड भी इस बार मजबूत टीमें दिख रही है।
Read Also: क्या एशिया कप में श्रेयस अय्यर की होगी वापसी! श्रेयस अय्यर ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा