Indian Cricket Team Mohammed Shami vs Virat Kohili: मोहम्मद शमी ने अपनी बैटिंग को लेकर चौकाने वाला स्टेटमेंट दिया है आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की. मैच के बाद उन्होंने अक्षर पटेल के साथ अपनी बल्लेबाजी का राज खोला है.
Mohammed Shami On Axar Patel: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शानदार अंदाज में पारी और 132 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया.
मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग के अलावा बैटिंग से भी सभी का दिल जीत लिया. मैच के बाद शमी ने अक्षर पटेल के साथ बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
मोहम्मद शमी ने दिया चौंकाने वाला स्टेटमेंट
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में ही 37 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल थे. मैच के बाद अक्षर पटेल ने शमी से उनकी बैटिंग का राज पूछा.
तब उन्होंने कहा कि आप वहां बैटिंग कर रहे थे, मेरा वहां ईगो हर्ट हो रहा था. मेरा एक ही रोल था, जो कि मुझे दिया गया था. जितना देर हो सके वहां टिका रहूं. मैं काफी कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझसे नहीं हुआ.
Of vital partnerships 🤝, smashing sixes 💥 and ice-cool attitude 🧊
Presenting post-match Nagpur Tales with @akshar2026 and @MdShami11 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🔽 #INDvAUS | #TeamIndia https://t.co/SZK9d5RfVr pic.twitter.com/dEbmhrCBjg
— BCCI (@BCCI) February 12, 2023
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 61 टेस्ट मैचों में 219 विकेट, 87 वनडे मैचों में 159 विकेट और 23 टी20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त
अक्षर पटेल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ बड़ी साझेदारी निभाई, जिससे टीम इंडिया बड़ी बढ़त लेने में कामयाब हुई.
पटेल ने 84 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी दम दिखाया. टीम इंडिया ने पहला मैच जीतने के साथ सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली है.