Home News मोहम्मद सिराज ने बुलेट के रफ़्तार से मारा थ्रो, रीजा हेंड्रिक्स को...

मोहम्मद सिराज ने बुलेट के रफ़्तार से मारा थ्रो, रीजा हेंड्रिक्स को मुँह उलटाकर जाना पड़ा पवेलियन, देखें वीडियो

0
मोहम्मद सिराज ने बुलेट के रफ़्तार से मारा थ्रो, रीजा हेंड्रिक्स को मुँह उलटाकर जाना पड़ा पवेलियन, देखें वीडियो

IND v SA, 3rd T20I: मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने बुलेट के रफ़्तार से मारा थ्रो, जिसको देख रीजा हेंड्रिक्स के होश उड़ गए। मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने थ्रो को बुलेट की रफ़्तार से स्टम्प पर मारा था, जिसकी वजह से नॉन स्ट्राइक पर रीजा हेंड्रिक्स पहुंचने में नाकाम रहे, फिर उन्हें मुँह को उल्टा करके पवेलियन की ओर वापस जाना पड़ा, आपको बता दें, रीजा हेंड्रिक्स मोहम्मद सिराज(Reeza Hendrix Mohammad Siraj) के थ्रो से काफी हैरान थे , उनको ये विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसा कैसे हुआ। आपको बता दें, भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सीरीज के आखिरी टी20 में 106 रनों से हरा दिया. इस मैच में मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने गेंदबाजी से उतनी तारीफ नहीं बटोरी, जितना एक रनआउट करने से उन्हें सराहा जा रहा है.

Mohammed Siraj runout Hendricks VIDEO: जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया. इस मैच भारतीय खिलाड़ियों ने नंबर-1 टीम की तरह खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को 106 रनों से बुरी तरह धो डाला. भारत से मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज सिर्फ 95 रन पर सिमटकर रह गए. इस मैच में मोहम्मद सिराज द्वारा किए गए एक थ्रो की जमकर तारीफ हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सिराज के रॉकेट थ्रो से बल्लेबाज आउट

दरअसल, यह हुआ दूसरी पारी के चौथे ओवर में. अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने मिडऑन की तरफ गेंद को पुश करते हुए सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन वहीं खड़े मोहम्मद सिराज गेंद की तरफ चीते की तरह दौड़े और इससे पहले की बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एन्ड तक पहुंच पाता, स्टंप्स पर रॉकेट की स्पीड वाला डायरेक्ट थ्रो दे मारा. रिप्ले में पता चला कि हेंड्रिक्स के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही गेंद स्टंप्स को हिट कर चुकी थी. ऐसे में हेंड्रिक्स को 8 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.

‘आज के जोंटी रोड्स’

इस रन आउट वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘निशाना लगाने की वैसे भी आदत है.’ तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ यही वो मौका था जहां से भारत ने गेम बदल दिया.’ एक यूजर ने तो सिर्फ को जोंटी रोड्स बता दिया. इस यूजर ने लिखा, ‘आज के मैच के जोंटी रोड्स.’ बता दें कि रोड्स साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर रहे हैं.

नहीं मिला कोई विकेट लेकिन टपका डाला किफायती स्पेल विकेट

भले ही इस मैच में सिराज को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बेहद ही किफायती स्पेल फेंकते हुए सिर्फ 13 रन दिए. सिराज ने 3 ओवर गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने बल्लेबाजों की जमकर नाक में दम की. उन्होंने 2.5 ओवर में ही 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की रह दिखाई. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 17 रन ही दिए. वहीं, रवींद्र जडेजा को 2 विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के हाथ 1-1 सफलता मिली.

 Read Also: DELL की हवा निकालने आ रहा है, Infinix का लाइटवेट Laptop, लॉन्च से पहले फीचर्स, कीमत लीक

Exit mobile version