भारतीय टेलिकॉम मार्केट में बड़े मार्केट शेयर वाले ऑपरेटर Airtel की ओर से कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और यूजर्स के पास बड़े पोर्टफोलियो में से चुनने का विकल्प है। खास बात यह है कि चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फ्री या कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। तीन प्लान तो ऐसे भी हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर 20 से ज्यादा OTTs का फायदा मिलता है।
ग्राहक अक्सर OTT कंटेंट देखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करते हैं। दिक्कत तब होती है, जब एक अच्छा कंटेंट किसी एक प्लेटफॉर्म और दूसरा किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज होता है। ऐसे में ढेर सारी OTT सेवाओं के लिए पेमेंट करना पड़ता है। विकल्प के तौर पर आप ऐसे प्लान्स में से चुन सकते हैं, जिनके साथ 20+ OTT सेवाओं का ऐक्सेस मिल जाए।
एकसाथ ऐसे मिलता है 20+ OTTs का फायदा
एयरटेल की ओर से Xstream Play सेवा के साथ OTT कंटेंट देखने का विकल्प दिया जाता है। इसके साथ सब्सक्राइबर्स को SonyLiv से लेकर Eros Now, Chaupal, HoiChoi और Lionsgate Play जैसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। यानी कि अगर आपको Xstream Play का ऐक्सेस मिल रहा है तो आप ढेर सारे OTTs का कंटेंट एकसाथ देख सकते हैं।
181 रुपये वाला Airtel OTT प्लान
अगर 20 से ज्यादा OTTs सस्ते में चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यह डाटा वाउचर है और 15GB एक्सट्रा डाटा ऑफर करता है। आप किसी भी ऐक्टिव बेस प्लान के साथ, उतने ही वैलिडिटी पीरियड के लिए इससे रीचार्ज कर सकते हैं। इसमें 28 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है और यूजर्स ढेर सारे OTT प्लेटफॉर्म्स ऐक्सेस कर सकते हैं।
449 रुपये वाला Airtel OTT प्लान
अगर आपको 3GB डेली डाटा की जरूरत है तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भी इसके साथ मिलते हैं। Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स ढेर सारा OTT कंटेंट ऐक्सेस कर सकते हैं और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी इस प्लान का हिस्सा हैं।
838 रुपये वाला Airtel OTT प्लान
सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3GB डेली डाटा का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं। Airtel Xstream Play के अलावा इसके साथ फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
Read Also:
- Ayushman Bharat Yojana Eligibility: किसका बनेगा आयुष्मान कार्ड और किसका नहीं? आवेदन से पहले यहां जानें
- आज आपके पास Amazon पर सबसे सस्ते दाम में Samsung , iPhone खरीदने का सुनहरा मौका
- New viral video : निकोलस पूरन ने लगाया 113 मीटर लंबा हवाई छक्का, देखें वायरल वीडियो