Home Tec/Auto Moto G35 5G Review : जानिए क्यों खरीदने लायक है मोटोरोला का...

Moto G35 5G Review : जानिए क्यों खरीदने लायक है मोटोरोला का नया फोन, अभी जाने

0
Motorola G35 5G Review

Motorola G35 5G Review : मोटोरोला ने हाल ही में Moto G35 5G लॉन्च किया था. कम बजट में आने वाला ये धांसू स्मार्टफोन है, जिसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस फोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस साउंड और 50 मेगापिक्सल के साथ कई शानदार फीचर्स हैं. हमारे पास ये फोन करीब 2 हफ्ते पहले रिव्यू के लिए आया था. इस फोन को हमने लगातार दो हफ्ते तक यूज किया. यूज करने के दौरान हमने पाया कि 188 ग्राम और 7.79mm चौड़ाई वाला ये स्मार्टफोन कई मामलों में बेहद खास है.

मोटोरोला ने इस फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया है, जो मेरे हिसाब से काफी बेहतर है. लेकिन परफार्मेंस के हिसाब से ये फोन और बेहतर हो सकता था. लेकिन अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में कोई फोन देख रहे हैं तो आपके लिए ये फोन बेहतर विकल्प हो सकता है.

Moto G35 5G स्टोरेज कैपेसिटी

फोन में 6.2 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन UniSOC T760 प्रोसेसर से लैस है. कंपनी ने इस फोन को 4+128GB स्टोरेज जैसे सिंगल वेरिएंट में उतारा है.

और पढ़ें – सैमसंग के इस AI फीचर फोन पर ₹13,500 की सीधी छूट, 256GB मॉडल पर बड़ा ऑफर

साथ ही फोन में 8GB तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलेगा. यूज करते समय मुझे स्टोरेज की दिक्कत नहीं आई. अगर आप गैलरी में ज्यादा फोटो रखना पसंद करते हैं तो एक लिमिट के बाद आपको स्टोरेज की दिक्कत आ सकती है. साथ ही ज्यादा ऐप्स रखने में भी स्टोरेज की दिक्कत आ सकती है.

Moto G35 5G कैमरा

बात करें कैमरे की क्वालिटी की तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस कैमरे से हमने कई तस्वीरें लीं.

Moto G35 5G  बैक कैमरा

बैक कैमरा मुझे बजट फोन के हिसाब से बेहतर लगा. लेकिन लो लाइट में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ. वहीं, सेल्फी कैमरा भी ज्यादा खास नहीं लगा. लेकिन अगर आप बजट के हिसाब से देखें तो आपको कहीं न कहीं एडजस्ट करना पड़ेगा. यहां हमने दिन के समय ली हुई कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं हैं.

और पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने, यहां देखें

 

Exit mobile version