Friday, November 22, 2024
HomeNewsMoto जल्द ही लॉन्च करने वाला है Moto G34 5G, सिर्फ इतने...

Moto जल्द ही लॉन्च करने वाला है Moto G34 5G, सिर्फ इतने रूपये में खरीद पायेंगे, जानिए कीमत, फीचर्स……..

Moto will soon launch Moto G34 5G : Moto ला रहा सस्ता 5G स्मार्टफोन, कम पैसों में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स आपको बता दें, आज कल 5G स्मार्टफोन काफी प्रचलन में हैं. यूजर्स की इस डिमांड को देखते हुए कंपनी उनके लिए बेहतरीन डिवाइस मार्केट में लाने वाली है, जिसका नाम Moto G34 5G है. चलिए जान लेते हैं, स्पेसिफिकेशंस , फीचर्स और कीमत के बारे में।

Moto G34 5G स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Moto अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है. आज कल 5G स्मार्टफोन काफी प्रचलन में हैं. यूजर्स का रुझान भी 5जी हैंडसेट की ओर है. यूजर्स की इस डिमांड को देखते हुए कंपनी उनके लिए बेहतरीन डिवाइस मार्केट में लाने वाली है, जिसका नाम Moto G34 5G है. बताया जा रहा है यह सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा, जिसमें यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स कम दाम में मिलेंगे. बताया जा रहा है यह डिवाइस 9 जनवरी को इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाला है. स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए इसके फीचर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Moto G34 5G Specifications

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में एक टीजर में बताया गया है. इसमें यूजर्स को 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन के साथ आएगी. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा. डिवाइस 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आएगा.

Moto G34 5G वर्चुअल रैम

साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Moto G34 5G बैटरी 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी ऑफर की जाएगी, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, जो फोन को अनलॉक करने के इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा. यह डिवाइस डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप पोर्ट, IP52 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस होगा.

Moto G34 5G कीमत

आपको बता दें कि Moto G34 5G स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. चीन में इस फोन की कीमत 999 युआन रखी गई है जो भारतीय रुपयों में करीब 11,990 रुपये होती है. भारत ये यह हैंडसेट ऐसी ही कीमत के साथ लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि, कंपनी की ओर कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई है.

 Read Also: iPhone के पुर्जे उड़ाने आ गया, फास्ट चार्जिंग के साथ One Plus धाँसू स्मार्टफोन, 25 मिनट में होगा फुल चार्ज

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments