Sunday, March 23, 2025
HomeTec/AutoMotorola foldable phone details leaked : लांच से पहले Motorola के फोल्डेबल...

Motorola foldable phone details leaked : लांच से पहले Motorola के फोल्डेबल फोन की डिटेल्स लीक, 4500mAh बैटरी के साथ ये होंगे पॉवरफुल फीचर्स

Motorola foldable phone details leaked : लांच से पहले Motorola के फोल्डेबल फोन की डिटेल्स लीक हो चुकी है। जी हाँ 4500mAh बैटरी के साथ मिलने वाले पॉवरफुल फीचर्स ने फैंस का दिल ही जीत लिया है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें , Motorola Razr 60 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आई है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 50 को रिप्लेस करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके कवर डिस्प्ले, हिंज, कैमरा आदि में कई तरह के अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

Motorola अपकमिंग क्लमशेल टाइप के फोल्डेबल स्मार्टफोन

मोटोरोला के इस अपकमिंग क्लमशेल टाइप के फोल्डेबल स्मार्टफोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन के बारे में Xpertpick नाम के यूजर ने जानकारी शेयर की है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन पेनटोन गिब्राल्टर सी (ब्लू), पेनटोन लाइटेस्ट स्काई (क्रीम) और स्प्रिंग बड (ग्रीन) में पेश किया जा सकता है। इस फोन का ओवरऑल डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही दिखता है। इसके मेन डिस्प्ले में पंच-होल कट वाला डिजाइन दिया गया है। वहीं, इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। रेंडर के मुताबिक, फोन के बैक पैनल में वीगन लेदर फिनिशिंग दी जा सकती है।

लांच से पहले Motorola के फोल्डेबल फोन की डिटेल्स लीक

Motorola के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का पेनाटोन वेलिडेटेड pOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो HDR10 फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

Motorola Razr 50 फोल्डेबल फोन

इस मुड़ने वाले फोन के बैक में भी Motorola Razr 50 की तरह ही बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन और एक टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 4x ऑप्टिकल जूम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन IP48 और IPX8 रेटेड के साथ आ सकती है, जिसकी वजह से यह पानी और धूल-मिट्टी में भी यह खराब नहीं होगा।

मोटोरोला के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फोन Moto AI फीचर को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। यह फोन Android 15 ऑरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट कर सकता है।

और पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments