Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया AI-पावर्ड स्मार्टफोन Edge 50 Ultra लॉन्च कर दिया है. यह Edge 50 सीरीज का सबसे दमदार फोन है. इससे पहले, Motorola ने भारत में Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion लॉन्च किए थे. Edge 50 Ultra के साथ, Motorola ने एक अलग रास्ता चुना है. इस फोन में पीछे की तरफ एक खास लकड़ी का पैनल दिया गया है, जिससे हल्की खुशबू भी आती है. यह डिजाइन के मामले में इसे काफी खास बनाता है. आइए अब इस नये स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों पर नजर डालते हैं.
Motorola Edge 50 Ultra Specs
मोटोरोला Edge 50 Ultra सबसे नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसका मतलब है कि आपको हमेशा सभी लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट्स मिलते रहेंगे. इसमें तेज स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 मोबाइल प्रोसेसर लगा है. यह प्रोसेसर फोन को बहुत तेज और सुचारू रूप से चलाता है. आप आसानी से एक साथ कई ऐप चला सकते हैं और बड़े गेम या ऐप भी बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस फोन में 12 GB की रैम है, जिसे आप और 12GB बढ़ाकर कुल 24GB तक कर सकते हैं. ये बहुत ज्यादा रैम है जिससे आप आसानी से कई ऐप्स चला सकते हैं. साथ ही, इस फोन में 512 GB का स्टोरेज है. इतने बड़े स्टोरेज में आप ढेर सारे फोटो, गाने और फिल्में रख सकते हैं.
Edge 50 Ultra सिक्योरिटी फीचर्स
आपके डाटा की सुरक्षा के लिए Motorola Edge 50 Ultra कई बेहतरीन फीचर्स देता है. इसमें स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक है, जिससे आप ही अपना फोन खोल पाएंगे. साथ ही, इस फोन में दो और खास सुरक्षा फीचर्स हैं – ThinkShield और Moto Secure. ये आपके फोन को और भी ज्यादा सुरक्षित रखते हैं.
Edge 50 Ultra बैटरी और चार्जिंग
इस फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन से भी ज्यादा चल सकती है. आप इस फोन को करीब 40 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. कमाल की बात ये है कि ये फोन बहुत तेजी से चार्ज होता है. इसकी 125W TurboPower चार्जिंग सिर्फ 7 मिनट में पूरे दिन चलने के लिए पर्याप्त चार्ज दे सकती है. इसके अलावा, ये फोन 50W तक की वायरलेस चार्जिंग और 10W की वायरलेस पावर शेयरिंग को भी सपोर्ट करता है।.
Edge 50 Ultra डिस्प्ले
Motorola Edge 50 Ultra में शानदार 6.7 इंच की सुपर 1.5K (1220p) pOLED स्क्रीन है. ये स्क्रीन HDR10+ को सपोर्ट करती है और एक अरब से भी ज्यादा रंग दिखा सकती है। साथ ही, ये DCI-P3 कलर स्पेस को 100% कवर करती है, जिससे तस्वीरें बिल्कुल असली लगती हैं. इस फोन की डिस्प्ले की खासियत ये भी है कि इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है और गेमिंग मोड में टच रिस्पॉन्स रेट 360Hz तक जाता है. इसके अलावा, DC Dimming और LTPS टेक्नोलॉजी जैसी चीजें भी हैं, जिससे स्क्रीन की ब्राइटनेस 2500 nits तक जा सकती है.
Edge 50 Ultra कैमरा
Motorola Edge 50 Ultra का कैमरा शानदार है. इसमें तीन खास कैमरे हैं – पहला 50MP का मेन सेंसर जो बहुत साफ तस्वीरें लेता है, दूसरा 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस जो एक बार में ज्यादा जगह कैद कर लेता है, और तीसरा 64MP का टेलीफोटो लेंस जो दूर की चीजों को 3 गुना ज्यादा करीब लाकर तस्वीरें लेता है. साथ ही, तेजी से फोकस करने के लिए लेजर ऑटोफोकस सेंसर भी है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए भी 50MP का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कई खास फीचर्स हैं.
Motorola Edge 50 Ultra Price
मोतोरोला ने भारत में Edge 50 Ultra लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये है. लेकिन, शुरुआती छूट के तौर पर इसकी कीमत 5,000 रुपये कम होकर 54,999 रुपये हो जाती है. साथ ही, अगर आप ICICI बैंक या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अतिरिक्त 5,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप यह फोन कम से कम 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. पहली सेल 24 जून 2024 को दोपहर 12 बजे Flipkart, Motorola.in और Reliance Digital जैसे बड़े रिटेल स्टोर्स पर होगी.
इसे भी पढ़ें –
- श्रद्धा कपूर का रिश्ता कन्फर्म! रोमांटिक अंदाज में किया ऑफिशियल पोस्ट
- INDW vs SAW 2nd ODI Match Live Updates : मेहमान टीम ने टॉस जीता! अरुधंती का पदार्पण; भारत के लिए विजयी बढ़त लेने की चुनौती
- Nvidia बनी $3.34 ट्रिलियन दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कोसों दूर