Home Tec/Auto Motorola ने भारत में लॉन्च किया एक और धाँसू स्मार्टफोन Motorola Edge...

Motorola ने भारत में लॉन्च किया एक और धाँसू स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, फटाफट देखें कीमत और फीचर्स

0
Motorola Edge 40 Neo

Motorola Edge 40 Neo vs Moto G84 vs G54: एक वक्त था जब मोटोरोला के फोनों का नाम सभी की जुबां पर रहता था। वहीं, अब इस साल की शुरुआत के साथ ही कंपनी की पूरी कोशिश दिख रही है कि वो लोगों का दिल जीतना चाह रहा है।

हाल ही में कंपनी मोटोरोला एज 40 नियो को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने मोटोरोला जी84 और मोटोरोला जी54 को लॉन्च किया था। नया मोटो एज 40 नियो एक एंट्री-वेरिएंट है जबकि, मोटो जी84 और मोटो जी54 भी कम नहीं है। अगर आप इन तीनों में से कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो आइए मोटोरोला एज 40 नियो की तुलना मोटो जी84 और मोटो जी54 से करते हैं।

Moto Edge 40 Neo vs Moto G54

           Moto Edge 40 Neo       Moto G54
डिस्प्ले 6.55-inch 144Hz pOLED 6.5-inch IPS LCD 120Hz
रैम 8GB / 12GB 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB / 256GB 128GB/ 256GB
कीमत 23,999 / 25,999 15,999 / 18,999
प्रोसेसर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर
रियर कैमरा 50MP Ultra Night Vision with IOS + 13MP Ultra Wide 50MP (OIS) + 8MP
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP
बैटरी 5000mAh 6000mAh
कलर ऑप्शन्स सुथिंग सी, ब्लैक ब्यूटी, और कैनेल बे मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और पर्ल
वजन 170 grams 192 grams

 

ऊपर हमने आपको मोटोरोला एज 40 नियो और मोटो जी84 में अंतर बताने के अलावा मोटोरोला एज 40 नियो और मोटो जी54 के बीच भी अंतर बताया जिससे आप खुद अब फैसला कर सकते हैं कि कौन सा फोन लेना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Exit mobile version