Home Tec/Auto Motorola ने लॉन्च किया पॉवरफुल कैमरे वाला Moto Edge 50 Fusion 25...

Motorola ने लॉन्च किया पॉवरफुल कैमरे वाला Moto Edge 50 Fusion 25 हजार से भी कम में, तुरंत चेक करें

0
Moto Edge 50 Fusion under 25k

Moto Edge 50 Fusion under 25k : Motorola ने लॉन्च किया पॉवरफुल कैमरे वाला Moto Edge 50 Fusion बता दें, मोटोरोला एज 50 फ्यूजन लॉन्च हो गया है. ये एक मिड-रेंज फोन है, जो क्वालकॉम चिपसेट के साथ आता है और नया एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है. खास बात ये है कि इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है और इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी लगी है. जानिए Moto Edge 50 Fusion के फीचर्स।

मोटोरोला का नया धांसू फोन आ गया है. चीन की स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने एज सीरीज में एक नया फोन शामिल कर लिया है. ये नया फोन ‘मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न’ है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. ये एक मिड-रेंज फोन है, जो क्वालकॉम चिपसेट के साथ आता है और नया एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है. खास बात ये है कि इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है और इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी लगी है.

Motorola Edge 50 Fusion Price

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन दो वेरिएंट में आता है – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 22,999 रुपये है और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. ये फोन हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू कलर में आता है. ये फोन 22 मई से फ्लिपकार्ट, Motorola.in और देश के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी मिल रही है.

Motorola Edge 50 Fusion Specs

मोटोरोला एज 50 में 6.7 इंच की बड़ी और सुंदर डिस्प्ले है, जो काफी साफ (FHD+) और चमकदार (OLED) है. इसकी खासियत है कि ये 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन देती है. आप इसपर बिना किसी रोक-टोक के वीडियो देख सकते हैं क्योंकि इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसकी ब्राइटनेस 1600 nits तक जा सकती है. ये कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आती है यानी आसानी से नहीं फटेगी. इस मीड-रेंज फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट लगा है, जो 12GB रैम तक के साथ आता है. स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं – 128GB और 256GB.

Motorola Edge 50 Fusion Camera

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन नये एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें तस्वीरें लेने के लिए तीन कैमरे हैं – पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा (f/1.88 aperture) और 13MP का वाइड एंगल कैमरा (f/2.2 aperture) है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा (f/2.45 aperture) दिया गया है. ये फोन धूल और पानी से खराब नहीं होगा क्योंकि इसे IP68 रेटिंग मिली है. साथ ही इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्पीकर भी स्टीरियो हैं जो बेहतर आवाज देते हैं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version